scorecardresearch
 

CAT में नहीं कर पाए अच्छा स्कोर? अभी भी हैं कई मौके

CAT 2018 कैट में आपका स्कोर भी आईआईएम की कट-ऑफ से कम है तो आपके पास और भी कई ऑप्शन है, जिससे आप मैनेजमेंट की पढ़ाई कर अपना करियर बना सकते हैं.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनजमेंट ने कैट (CAT 2018) के नतीजे जारी कर दिए हैं. इस परीक्षा के रिजल्ट के माध्यम से देश की टॉप मैनेजमेंट कॉलेजों में एडमिशन लिया जाता है. लेकिन अगर आप किसी कारणवश कैट में ज्यादा अच्छे अंक स्कोर नहीं कर पाएं तो घबराने की आवश्यकता नहीं है. आपके पास कई विकल्प और भी हैं, जिनके माध्यम से आप मैनेजमेंट की पढ़ाई कर अपना करियर बना सकते हैं.

दोबारा परीक्षा दें- अच्छा रिजल्ट नहीं आने पर सबसे पहला ऑप्शन यह होता है कि एक बार फिर परीक्षा की तैयारी की जाए और उसके बाद अगली परीक्षा में हिस्सा लेकर पर्सेंटाइल में सुधार किया जा सके. लेकिन अगर आप ऐसा करने में असमर्थ हैं तो आप अन्य विकल्पों का सहारा ले सकते हैं.

इंजीनियर-डॉक्टर नहीं! इन नौकरियों का है जमाना, लाखों में होगी सैलरी

Advertisement

नए आईआईएम में करें अप्लाई- कैट परीक्षा में हिस्सा लेने वाले अधिकतर उम्मीदवार आईआईएम में दाखिला लेना चाहते हैं. आईआईएम में भी कुछ ब्रांच में एडमिशन के लिए ज्यादा पर्सेंटाइल की आवश्यकता होती है, लेकिन आईआईएम बोधगया, आईआईएम रांची, आईआईएम शिलॉन्ग, आईआईएम काशीपुर आदि में कम पर्सेंटाइल में एडमिशन के चांस रहते हैं.

अन्य प्राइवेट कॉलेज में करें अप्लाई- अगर आपका स्कोर आईआईएम में कट-ऑफ से कम है तो आप अन्य प्राइवेट कॉलेजों में दाखिला ले सकते हैं. बता दें कि देश में कई ऐसे कॉलेज हैं, जहां आप अच्छी शिक्षा प्राप्त कर करियर बना सकते हैं. इन कॉलेजों में SPJIMR, IMI, Lal Bahadur Shastri Institute of Management, TA Pai Management Institute आदि शामिल है.

इंजीनियरिंग-CA हुए पुराने! 2019 में इन कोर्सेज से होगी मोटी कमाई

दूसरी एमबीए परीक्षाओं में हिस्सा लें- ऐसा नहीं है कि कैट के जरिए ही मैनजमेंट कॉलेजों में दाखिला ले सकते हैं. अगर कैट में अच्छे अंक प्राप्त नहीं कर पा रहे हैं तो आप XAT, MAT, CMAT, NMAT में आप हिस्सा ले सकते हैं. इससे भी आपको एडमिशन मिल सकता है.

Advertisement
Advertisement