scorecardresearch
 

Operation Sindoor: भारत-PAK जंग को चीन ने बनाया अपने हथियारों का टेस्टिंग ग्राउंड, बड़ा खुलासा

अमेरिकी रिपोर्ट में दावा किया गया है कि मई 2025 के भारत-पाकिस्तान संघर्ष (ऑपरेशन सिंदूर) को चीन ने अपने नए हथियारों (HQ-9, PL-15, J-10) का पहला असली युद्ध परीक्षण बनाया. चीनी दूतावासों ने हथियारों की सफलता का प्रचार किया. राफेल जेट को बदनाम करने के लिए फेक सोशल मीडिया कैंपेन चलाया ताकि अपने J-35 जेट बेच सके.

Advertisement
X
ये है चीनी फाइटर प्लेन JF-17 जो ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना के हमले में नष्ट हुआ. (File Photo: X/@Defence_IDA)
ये है चीनी फाइटर प्लेन JF-17 जो ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना के हमले में नष्ट हुआ. (File Photo: X/@Defence_IDA)

एक नई अमेरिकी रिपोर्ट ने दावा किया है कि चीन ने मई 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए छोटे संघर्ष को अपने नए सैन्य हथियारों का परीक्षण और प्रचार करने के लिए इस्तेमाल किया. इस रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन ने इस मौके का फायदा उठाकर अपने हथियारों की ताकत दिखाई, लेकिन खुद संघर्ष में सीधे शामिल नहीं हुआ.

यह रिपोर्ट अमेरिका की कांग्रेस की एक समिति, यूएस-चाइना इकोनॉमिक एंड सिक्योरिटी रिव्यू कमीशन ने जारी की है. रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन ने भारत-पाकिस्तान के बीच हुए चार दिन के संघर्ष को एक जीवंत परीक्षण मैदान की तरह इस्तेमाल किया. इससे चीन को अपने हथियारों के बारे में असली डेटा मिला. वह उन्हें दुनिया में बेचने के लिए प्रचार कर सका.

यह भी पढ़ें: बंकर छेदने वाली इस राइफल से BSF ने उड़ाई थीं PAK की 76 चौकियां, Operation Sindoor पर एक और खुलासा

रिपोर्ट में लिखा है कि बीजिंग ने इस संघर्ष का फायदा उठाया ताकि अपने हथियारों की ताकत और ऑथेंटिसिटी की परीक्षण और विज्ञापन कर सके. यह चीन की भारत के साथ सीमा विवाद और उसकी बढ़ती रक्षा उद्योग की महत्वाकांक्षाओं के लिए उपयोगी था.

Advertisement
Chinese Weapon in Indo-Pak war
चीन की PL-15 मिसाइल, इसे भी भारतीय वायुसेना ने मार गिराया था. (File Photo: Getty) 

संघर्ष की शुरुआत कैसे हुई?

यह संघर्ष 7 से 10 मई 2025 तक चला. यह जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले से शुरू हुआ. 26 आम नागरिक मारे गए. भारत ने इस हमले का जिम्मेदार पाकिस्तान के हैंडलर्स को ठहराया. ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया. भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में आतंकवादी शिविरों पर हमला किया.

पाकिस्तान ने जवाब में मिसाइल और ड्रोन से हमला किया, लेकिन भारत ने उन्हें रोक लिया या नष्ट कर दिया. फिर भारतीय सेनाओं ने पाकिस्तान के कई एयरफील्ड को नष्ट कर दिया. खिरकार, 10 मई को युद्धविराम हो गया. यह दो परमाणु हथियारों वाले पड़ोसी देशों के बीच सालों में सबसे तीव्र संघर्ष था.

यह भी पढ़ें: Agni, K-9 Vajra, Rafale... भारत के 10 खतरनाक हथियार जिनके आगे बेबस हो जाएगा पाकिस्तान

चीन के हथियारों का पहला असली परीक्षण

रिपोर्ट के अनुसार, यह पहली बार था जब चीन के आधुनिक हथियारों - जैसे HQ-9 एयर डिफेंस सिस्टम, PL-15 एयर-टू-एयर मिसाइल और J-10 फाइटर जेट - को असली युद्ध में इस्तेमाल किया गया. इससे चीन को इन हथियारों का असली परीक्षण करने का मौका मिला.

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि जून 2025 में चीन ने पाकिस्तान को 40 J-35 पांचवीं पीढ़ी के फाइटर जेट, KJ-500 विमान और बैलिस्टिक मिसाइल डिफेंस सिस्टम बेचने का प्रस्ताव दिया.

Advertisement
Chinese Weapon in Indo-Pak war
ये है चीन द्वारा पाकिस्तान को दिया गया HQ-9 एयर डिफेंस सिस्टम. इसे भी भारतीय सेना ने बर्बाद कर दिया. (Photo: AP)

चीन ने अपने हथियारों का प्रचार किया

संघर्ष के बाद, चीन के दूतावासों ने सार्वजनिक रूप से अपने हथियारों की सफलता का प्रचार किया. वे कहते थे कि भारत-पाकिस्तान संघर्ष में चीन के हथियारों ने अच्छा प्रदर्शन किया. इससे चीन अपने हथियारों की बिक्री बढ़ाना चाहता था.

यह भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर का खौफ अब भी... तुर्की नहीं इस देश से ड्रोन लेगा PAK, भारत की पैनी नजर

भारत ने कौन-कौन से हथियार मार गिराए 

  • लड़ाकू विमान (फाइटर जेट): 5-13 पाकिस्तानी जेट नष्ट, जिनमें 2-8 F-16 (अमेरिकी निर्मित), 2-4 JF-17 (चीनी निर्मित) शामिल. कुछ हवा में मार गिराए गए, कुछ जमीन पर (एयरबेस पर). कुल हानि 9-12 विमानों की बताई गई, जिसमें 6 हवा में गिराए गए.
  • निगरानी विमान (AWACS/AEW&C): 1-2 हाई-वैल्यू एयरबोर्न अर्ली वार्निंग एंड कंट्रोल सिस्टम नष्ट, जैसे साब 2000. 
  • ट्रांसपोर्ट विमान: 1 C-130 हरक्यूलिस मिलिट्री ट्रांसपोर्ट प्लेन नष्ट. 
  • ड्रोन और यूसीएवी: 10-500+ आर्म्ड ड्रोन नष्ट, जिनमें चीनी विंग लूंग II (6), बुर्राक यूएवी (4), तुर्की बायरक्तार यीहा-III (500+ लोइटरिंग मुनिशन), असिसगार्ड सोंगार (300-400) शामिल. साथ ही 500+ सर्विलांस ड्रोन.
Chinese Weapon in Indo-Pak war
पाकिस्तान एयरफोर्स का चीनी फाइटर जेट J-10. (Photo:Getty)
  • मिसाइल सिस्टम: 40+ Fatah-I/II बैलिस्टिक मिसाइल, 60+ CM-400 AKG और Hatf-VIII Raad क्रूज मिसाइल, 2 सरफेस-टू-सरफेस मिसाइल, 2 हाइपरसोनिक क्रूज मिसाइल इंटरसेप्ट. 
  • एयर डिफेंस सिस्टम: 3 HQ-9 (चीनी), LY-80, SAM साइट (मलीर कैंटनमेंट), लाहौर और अन्य जगहों पर सेंट्रल एयर डिफेंस. 
  • एयरबेस और इंफ्रास्ट्रक्चर: 2 एयरबेस गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त (अब भी बंद), 10 मध्यम क्षति. जैसे भोलारी, जैकोबाबाद, सियालकोट, पासरूर. रनवे, हैंगर, रडार, कमांड सेंटर (2 मोबाइल), गोला-बारूद डिपो (7+), ईंधन रिजर्व नष्ट. 
  • अन्य: 9 आतंकी कैंप, 100+ आतंकी, 20+ बॉर्डर आउटपोस्ट, 14 मोर्टार पोजीशन, 6 आर्टिलरी पोजीशन, 3 ब्रिगेड HQ, न्यूक्लियर कमांड हब के प्रवेश द्वार (किराना हिल्स में लीकेज). कुल 50+ पाकिस्तानी सैनिक और 40+ उच्च अधिकारी मारे गए.

यह भी पढ़ें: जिस राफेल फाइटर जेट ने ऑपरेशन सिंदूर में लिया था हिस्सा, उसी में प्रेसिडेंट मुर्मू ने भरी उड़ान

Advertisement

फ्रेंच राफेल जेट के खिलाफ गलत सूचना अभियान

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि संघर्ष के बाद चीन ने फ्रेंच राफेल फाइटर जेट को बदनाम करने के लिए एक गलत सूचना का अभियान चलाया. फ्रांस की इंटेलिजेंस के अनुसार, चीन ने फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट्स का इस्तेमाल किया ताकि राफेल की बिक्री रुक जाए. उसके खुद के J-35 जेट की बिक्री बढ़े.

वे एआई और वीडियो गेम की तस्वीरों का इस्तेमाल करके दिखाते थे कि चीन के हथियारों ने राफेल विमानों को नष्ट कर दिया. रिपोर्ट में लिखा है कि चीन ने फ्रेंच राफेल की बिक्री रोकने के लिए गलत सूचना का अभियान शुरू किया और फर्जी अकाउंट्स से एआई और गेम इमेजेस फैलाईं जो कथित रूप से नष्ट हुए विमानों के मलबे की थीं.

पहले भी उठा था यह मुद्दा

आज तक डिजिटल ने मई में सबसे पहले बताया था कि चीन के हथियारों का भारत-पाकिस्तान संघर्ष में पहली बार युद्ध परीक्षण हुआ. अब अमेरिकी रिपोर्ट ने इस मुद्दे को फिर से सुर्खियों में ला दिया है. यह रिपोर्ट समिति की सुनवाई और शोध पर आधारित है, जिसमें सार्वजनिक जानकारी और मीडिया रिपोर्ट्स शामिल हैं.

इससे पता चलता है कि चीन कैसे क्षेत्रीय संघर्षों का फायदा उठाकर अपनी सैन्य ताकत बढ़ा रहा है. यह घटना भारत, पाकिस्तान और चीन के बीच तनाव को और बढ़ा सकती है. भारत पहले से ही चीन के साथ सीमा पर तनाव का सामना कर रहा है. विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसे में अंतरराष्ट्रीय समुदाय को सतर्क रहना चाहिए.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement