scorecardresearch
 
Advertisement

जे-35 फाइटर जेट

जे-35 फाइटर जेट

जे-35 फाइटर जेट

J-35 फाइटर जेट (J 35 Fighter Jet) चीन का नया , जिसे कई लोग "चाइनीज़ स्टील्थ फाइटर" भी कहते हैं.  बात इसकी खासियत की करें तो यह एक फिफ्थ-जनरेशन स्टील्थ फाइटर जेट है. इसमें ऐसी टेक्नोलॉजी है कि रडार इसे आसानी से पकड़ नहीं पाएंगे. यह डबल इंजन वाला विमान है, यानी इसमें ताकत और स्पीड दोनों भरपूर हैं. इसे खास तौर पर एयरक्राफ्ट कैरियर से उड़ाने के लिए बनाया गया है.

पहले चीन के पास J-20 था, जो उनका पहला स्टील्थ फाइटर था. लेकिन J-35 का डिजाइन थोड़ा अलग है. इसे खास तौर पर नेवी के लिए बनाया गया है ताकि समुद्र से भी चीन की एयर पावर और मजबूत हो सके. इसका मुकाबला अमेरिका के F-35 और F/A-18 सुपर हॉरनेट से किया जा रहा है.

चीन की नौसेना (Navy) अपने एयरक्राफ्ट कैरियर पर इसे तैनात करेगी. भविष्य में यह चीन की वायुसेना (Air Force) का भी अहम हिस्सा बन सकता है. 

भारत और चीन की सीमा पर तनाव तो अक्सर रहता है. अगर चीन के पास इतना एडवांस्ड जेट होगा, तो भारत को भी अपने लड़ाकू विमानों को अपग्रेड करना जरूरी होगा. इसी वजह से भारत राफेल जेट, तेजस मार्क-2 और AMCA प्रोजेक्ट पर तेजी से काम कर रहा है.

और पढ़ें

जे-35 फाइटर जेट न्यूज़

Advertisement
Advertisement