scorecardresearch
 
Advertisement
डिफेंस न्यूज

राजनाथ सिंह की PAK को सख्त चेतावनी, सर क्रीक पर नजर डाली तो हम इतिहास-भूगोल बदल देंगे

Rajnath Singh Bhuj
  • 1/9

विजयादशमी के पावन अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुजरात के भुज सैन्य स्टेशन में शस्त्र पूजा की. इस दौरान उन्होंने भारतीय सशस्त्र बलों की बहादुरी की तारीफ की. पाकिस्तान को सर क्रीक क्षेत्र में किसी भी गलत हरकत की सख्त चेतावनी दी. Photo: ITG

Rajnath Singh Bhuj
  • 2/9

उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान ने सर क्रीक में दुस्साहस किया, तो हमारा जवाब इतना जोरदार होगा कि इससे इतिहास और भूगोल दोनों बदल जाएंगे. यह बयान ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद आया, जिसमें भारतीय सेना ने पाकिस्तान की घुसपैठ की कोशिशों को नाकाम कर दिया. Photo: ITG

Rajnath Singh Bhuj
  • 3/9

विजयादशमी के दिन शस्त्र पूजा भारतीय संस्कृति का महत्वपूर्ण हिस्सा है. रक्षा मंत्री ने कहा कि यह सिर्फ एक रस्म नहीं, बल्कि हमारी सभ्यता का दर्शन है. हथियारों को हिंसा का साधन नहीं, बल्कि न्याय और धर्म की रक्षा का उपकरण माना जाता है. उन्होंने उदाहरण दिए कि किसान अपनी हल की पूजा करते हैं. छात्र अपनी किताबों का सम्मान करते हैं. सैनिक अपने हथियारों को. Photo: ITG

Advertisement
Rajnath Singh Bhuj
  • 4/9

राजनाथ सिंह ने जोर देकर कहा कि ज्ञान के बिना रक्षा की शक्ति कमजोर हो जाती है. शक्ति के बिना ज्ञान अराजकता पैदा करता है. शास्त्र (ज्ञान) और शस्त्र (हथियार) का संतुलन हमारी सभ्यता को मजबूत और अजेय बनाता है. उन्होंने बताया कि भारत, जो हमेशा से ज्ञान का देश रहा है. अब रक्षा निर्माण में भी आत्मनिर्भर बन रहा है.  Photo: ITG

Rajnath Singh Bhuj
  • 5/9

रक्षा मंत्री ने भारतीय सशस्त्र बलों को ऑपरेशन सिंदूर के लिए बधाई दी. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने लेह से सर क्रीक तक भारत की रक्षा प्रणाली में सेंध लगाने की कोशिश की, लेकिन भारतीय सेना की तेज और प्रभावी कार्रवाई ने पाकिस्तान की हवाई रक्षा प्रणाली की कमजोरियां उजागर कर दीं. Photo: ITG

Rajnath Singh Bhuj
  • 6/9

यह ऑपरेशन इतने कम समय में सफल हुआ क्योंकि सेना, नौसेना और वायुसेना का संयोजन बेहतरीन था. सैनिकों की रणनीति, साहस और क्षमता ने साबित कर दिया कि भारत किसी भी हाल में दुश्मन को हरा सकता है. उन्होंने कहा. सिंह ने जोर दिया कि भारत के पास क्षमता होने के बावजूद संयम बरता गया. Photo: ITG

Rajnath Singh Bhuj
  • 7/9

रक्षा मंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सर क्रीक के रणनीतिक क्षेत्र में 'टाइडल इंडिपेंडेंट बर्थिंग फैसिलिटी' और 'जॉइंट कंट्रोल सेंटर (जेजीसी)' का उद्घाटन किया. ये सुविधाएं तटीय अभियानों को मजबूत करेंगी, संयुक्त संचालन क्षमता बढ़ाएंगी, तटीय सुरक्षा को समन्वय देंगी और किसी भी खतरे पर तेज प्रतिक्रिया देंगी. Photo: ITG


 

Rajnath Singh Bhuj
  • 8/9

ऑपरेशन का मकसद आतंकवाद का मुकाबला करना था, न कि बड़ा युद्ध छेड़ना. सभी सैन्य लक्ष्य हासिल हो गए, और भारत आतंकवाद के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखेगा. उन्होंने आश्वासन दिया कि भारतीय सेना और सीमा सुरक्षा बल सीमाओं की कड़ी निगरानी कर रहे हैं. Photo: ITG

Rajnath Singh Bhuj
  • 9/9

अगर पाकिस्तान सर क्रीक में हरकत करता है, तो जवाब इतना सख्त होगा कि इतिहास और भूगोल बदल जाएंगे. 1965 में भारतीय सेना ने लाहौर तक पहुंचकर हिम्मत दिखाई थी. रक्षा मंत्री ने चेतावनी दी कि 2025 में पाकिस्तान को याद रखना चाहिए कि कराची का रास्ता भी क्रीक से होकर गुजरता है. Photo: ITG
 

Advertisement
Advertisement
Advertisement