scorecardresearch
 

दिल्ली: हौज काजी में पार्किंग को लेकर दो समुदायों में भिड़ंत, पुलिस बल तैनात

पुरानी दिल्ली के लाल कुआं इलाके की गली दुर्गा मंदिर में स्कूटी पार्किंग को लेकर शुरू हुए विवाद ने तूल पकड़ लिया. इलाके में तनाव है जिसे काबू में रखने के लिए बड़ी तादाद में पुलिस बल तैनात है.

Advertisement
X
सांकेतिक फोटो (Photo- Ankit Kumar)
सांकेतिक फोटो (Photo- Ankit Kumar)

पुरानी दिल्ली के लाल कुआं इलाके की गली दुर्गा मंदिर में स्कूटी पार्किंग को लेकर शुरू हुए विवाद ने तूल पकड़ लिया. इलाके में तनाव है जिसे काबू में रखने के लिए बड़ी तादाद में पुलिस बल तैनात है. ये पूरा मामला रविवार रात 10 बजे के आस-पास का है.

दरअसल, गली दुर्गा मंदिर के पास कुछ लड़के शराब पी रहे थे. उसी समय पास ही की एक गली में रहने वाला दूसरे समुदाय का लड़का वहां आया और अपनी स्कूटी पार्क करने लगा. पहले से मौजूद लड़कों ने उसे ऐसा करने से रोका, मगर जब वो लड़का नहीं माना तो नशे में धुत लड़के हाथापाई पर उतर आए. इसी झगड़े में लड़के के हाथ की हड्डी टूट गई. जैसे ही ये खबर घायल लड़के की गली तक पहुंची उसकी गली के लोग इकट्ठा हुए और शराब पी रहे लड़कों की जमकर पिटाई कर दी.

Advertisement

बस हालात यहीं से बिगड़ते चले गए. दोनों ही पक्ष के लोगों में मारपीट हुई जिसने बाद में पथराव का रूप ले लिया. बाद में रात में ही यहां पुलिस बल तैनात कर दिया गया और दोनों ही तरफ के कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया.

पुलिस-प्रशासन की कड़ी नजर

दोनों तरफ से हुए पथराव में गली में मौजूद एक छोटे से मंदिर को नुकसान पहुंचा और मंदिर के कुछ शीशे भी टूट गए. सुबह ये खबर इलाके में आग की तरह फैली और कुछ हिंदू संगठन दुर्गा मंदिर वाली गली में धरने पर बैठ गए. वहीं, दूसरी तरफ दूसरे समुदाय के लोग भी लाल कुआं और बल्लीमारान की सड़कों पर इकट्ठा होकर नारेबाजी पर उतर आए.

माहौल अभी तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में है जिस पर पुलिस-प्रशासन कड़ी नजर बनाए हुए है. प्रशासन की सबसे बड़ी फिक्र यही है कि पार्किंग को लेकर शुरू हुआ यह मामला किसी भी तरह सांप्रदायिक रंग ना ले, क्योंकि सोशल मीडिया पर कुछ असामाजिक तत्व इस घटना को लिंचिंग से भी जोड़ रहे हैं, जबकि वास्तव में ऐसा कुछ भी नहीं हुआ.

प्रशासन लगातार इलाके के दोनों ही समुदायों के जिम्मेदार लोगों के संपर्क में है, ताकि शराब के नशे में धुत कुछ लड़कों की मारपीट से शुरू हुए इस बवाल को धार्मिक रंग देने की हर नापाक कोशिश को नाकाम किया जा सके.   

Advertisement

सेंट्रल दिल्ली के डीसीपी, मनदीप सिंह रंधावा ने इस घटना पर ट्वीट भी किया है, ' हौज काजी इलाके में पार्किंग को लेकर हुए दो समुदाय के बीच झगड़े के कारण तनाव की स्थिति है. घटना के बाद पुलिस ने इलाके में सुरक्षा मजबूत कर दी है. सेंट्रल दिल्ली के डीसीपी के मुताबिक, पुलिस इलाके में शांति बनाए रखने के लिए तमाम उपाय कर रही है. पुलिस ने इलाके के लोगों से भी सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखने में मदद की अपील की है. ये घटना रविवार को रात करीब 10 बजे हुई थी.'

For latest update on mobile SMS to 52424 for Airtel, Vodafone and idea users. Premium charges apply!!

Advertisement
Advertisement