पूर्वी दिल्ली के जिला शाहदरा स्थित गीता कॉलोनी में रात में हिंसक झड़प का मामला सामने आया है. दरअसल सोमवार रात में इस इलाके में कुछ लोगों ने फायरिंग की, जिसमें चार गोलियां चलाई गईं और एक गोली एक युवक को लग गई. युवक गोली लगने से घायल हो गया है. घायल युवक का नाम मनी सिंह है.
बताया जा रहा है कि दो पक्षों में एक मामूली बात को लेकर विवाद हुआ, जब विवाद बढ़ा तो बीच बचाव के लिए एक युवक आगे आया. तभी उस युवक को गोली लग गई. पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है. अब घटना की जांच की जा रही है.
शाहदरा में ऐसी घटनाओं से लोग दहशत में हैं. दिन प्रतिदिन ऐसी घटनाओं में इजाफा हो रहा है. जानकारों का कहना है कि शाहदरा इलाके में आपराधिक घटनाओं के मामले आए दिन सामने आ रहे हैं. इसे लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश भी है. लेकिन पुलिस कुछ नहीं करती.
सोमवार रात हुई घटना के बारे में बताया जा रहा है कि मनी सिंह एक क्लब में नौकरी करता है. वह अपनी ड्यूटी कर रात लगभग 11 बजे लौट रहा था. अपने घर के पास हो रहे झगड़े को देख बीच बचाव के लिए युवक आगे आ गया.
बीच-बचाव करने के बाद वह अपने घर चला गया फिर वह थोड़ी देर अपने घर की बालकनी में फोन पर बात करता रहा. तभी उसी मोहल्ले में गोलियां चलने लगीं. झगड़ने वालों ने चार राउंड फायरिंग की जिसमें एक गोली युवक को लग गई. जिसने गोली चलाई थी वह फायरिंग के तुरंत बाद घटनास्थल से फरार हो गया.
मनी सिंह को एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है लेकिन कोई कामयाबी अब तक नहीं मिल सकी है.
आज तक ने जब इस संबंध में पुलिस से बातचीत करने की कोशिश की तो पुलिस इस मामले पर बोलने से बचती नजर आ आई. खबर लिखे जाने तक फायरिंग करने वाली शख्स की पहचान नहीं हो पा रही है.