scorecardresearch
 

मुरादाबाद: एक ही पर‍िवार की 4 लड़क‍ियां गायब, पुल‍िस खोजबीन में जुटी

मुरादाबाद में गांव के एक ही परिवार की चार बच्चियां मंगलवार को स्कूल के लिए देर हो जाने और मास्टर की डांट के डर से स्कूल न जाकर घर पर ही रुक गयी जिन्हें घर पर भी थोड़ी बहुत डांट पड़ी थी. बाद में चारों बच्च‍ियां घर से गायब हो गईं. 

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

मुरादाबाद जिले के भगतपुर थाना क्षेत्र के विसोली में उस समय हंगामा मच गया जब इलाके के एक ही परिवार की चार मासूम बच्चियां अचानक गायब हो गईं. परिजनों के लाख प्रयास के बाद भी जब उनका कोई सुराग नहीं लग पाया तो रात्रि में सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए.

पूछताछ के बाद परिजनों के साथ पुलिस ने आसपास काम्बिंग भी शुरू कर दी लेकिन देर रात तक लाख ढूंढ़ने के प्रयास के बाद भी संदिग्ध रूप से गायब किशोरियों का कोई सुराग नहीं लग पाया है. सभी चारों मासूम की उम्र 6 से 13 वर्ष बताई जा रही हैं जो आपस में चचेरी बहनें हैं. चारों छात्राएं तबस्सुम (13), शानवी (7),जिकरा (6), महरीन (6) हैं जो बुधवार को स्कूल के लिए देर हो जाने के कारण स्कूल नहीं गई थीं.

Advertisement

बच्च‍ियों को परिजनों द्वारा डांटने की बात भी सामने आई है जिसके बाद वो दोपहर मे वो बाहर चली गयी थी और वहां से वापस नहीं लौटी. उधर पुलिस द्वारा कई टीमें उनकी खोज में लगा दी गई हैं. दावा है कि जल्द ही गायब हुई बच्चियों की खोज कर ली जाएगी.

जांच में पता चला है कि भगतपुर थाना क्षेत्र के बिसौली गांव के एक ही परिवार की यह चार बच्चियां मंगलवार को स्कूल के लिए देर हो जाने और मास्टर की डांट के डर से स्कूल न जाकर घर पर ही रुक गयी जिन्हें घर पर भी थोड़ी बहुत डांट पड़ी थी.

परिजनों ने बताया कि वो अपने चाचा के साथ घर से खेत पर चली गयी थी. दोपहर से जाकर चारों लड़कियां जब देर शाम तक घर नहीं पहुंचीं तो उनके परिवार के लोग उन्हें ढूंढ़ने निकल पड़े. परिजनों के लाख प्रयास के वाद भी चारों बच्चियां नहीं मिली तो परिजनों ने किशोरियों के गुम होने की सूचना डायल 100 पुलिस को दी. चार लड़कियों के अचानक गायब हो जाने की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुच गयी. डायल 100 पुलिस ने चारों लड़कियों के गायब होने की जानकारी सम्बंधित थाने व जनपद के आला अधिकारियों को दे दी.

Advertisement

चार लड़कियों के गायब होने की सूचना मिलते ही जिले के आला अधिकारियों में हड़कंप मच गया और एसपी देहात उदय शंकर सिंह मय फ़ोर्स के मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने परिजनों और इलाके के लोगों के साथ देर रात्रि तक जंगलों व आस पास के गांवों में ढूंढने का काफी प्रयास किया परंतु कोई पता नहीं लग पाया. फिलहाल किशोरियों के गायब होने के बाद  से पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल है. लोग आसपास के जंगलों व गांवों में किशोरियों की तलाश में लगे हुए हैं.

पुलिस अधिकारी का कहना है कि सभी बिन्दुओं पर जांच की जा रही है और पुलिस टीमों और जीआरपी को भी खोजबीन में लगा दिया गया है. जल्द ही चारों बच्चियों को बरामद कर लिया जाएगा. उधर परिजन किसी से भी कोई रंजिश होने से इनकार कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement