scorecardresearch
 

होटल के हॉट टब में शारीरिक संबंध बनाते समय कपल की मौत

मैक्सिको के एक होटल में हॉट टब में शारीरिक संबंध बनाते समय पति-पत्नी की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि यह दंपत‍ि अपनी बेटी की शादी के लिए इस होटल में ठहरा हुआ था. अगले दिन सुबह उनका शव बरामद हुआ.

Advertisement
X
शारीरिक संबंध बनाते समय पति-पत्नी की मौत
शारीरिक संबंध बनाते समय पति-पत्नी की मौत

मैक्सिको के एक होटल में हॉट टब में शारीरिक संबंध बनाते समय पति-पत्नी की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि यह दंपत‍ि अपनी बेटी की शादी के लिए इस होटल में ठहरा हुआ था. अगले दिन सुबह उनका शव बरामद हुआ.

जानकारी के मुताबिक, मैक्सिको के पैलेस होटल में कनाडा के रहने वाले 67 वर्षीय चार्ल्स मैकेंजी अपनी 63 वर्षीय पत्नी द्रोथी के साथ ठहरे हुए थे. यहां उनकी बेटी की शादी हो रही थी. रात में दोनों हॉट टब में शारीरिक संबंध बना रहे थे.

बाथरूम में निर्वस्त्र पड़ा था शव
उसी समय चार्ल्स की हार्ट अटैक से और उनकी पत्नी द्रोथी की पानी में दम घुटने से मौत हो गई. अगले दिन सुबह जब देर तक उनका गेट नहीं खुला, तो होटल स्टाफ अंदर गया. बाथरूम में पति-पत्नी का अंतरंग स्थिति में शव देखकर सभी दंग रह गए.

PM रिपोर्ट से साफ हुई मौत की वजह
चार्ल्स के एक रिश्तेदार ने बताया कि होटल स्टाफ ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. घटनास्थल पर पहुंचने के बाद पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद उनकी मौत की वजह साफ हो गई.

Advertisement
Advertisement