scorecardresearch
 

तमिलनाडुः बस यात्री की गोली मारकर हत्या

तमिलनाडु के विरूधुनगर जिले में बस में यात्रा कर रहे एक व्यक्ति की एक गिरोह ने गोली मारकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि गिरोह के लोग किसी विवाद के चलते उस शख्स का पीछा कर रहे थे.

Advertisement
X
पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है
पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है

तमिलनाडु के विरूधुनगर जिले में बस में यात्रा कर रहे एक व्यक्ति की एक गिरोह ने गोली मारकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि गिरोह के लोग किसी विवाद के चलते उस शख्स का पीछा कर रहे थे.

मामला विरूधुनगर जिले के सत्तूर का है. नागरकोइल और तिरूनेलवेली के बीच सरकारी बसें चलती हैं. ऐसी ही एक सरकारी बस कोयम्बटूर की तरफ जा रही थी. तभी बस में 25 वर्षीय करूप्पुससामी भी सवार हो गया.

तभी सत्तूर के पास बस में तीन सदस्यीय गिरोह सवार हुआ और करूप्पुससामी को निशाना बनाकर गोलीबारी शुरू कर दी. गोली चलते ही बस में चीख पुकार मच गई. बदमाशों ने करूप्पुससामी को कई गोली मारी. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

बस में सहयात्रियों ने आवाज उठानी शुरू की तो गिरोह के सदस्य बस से कूद कर फरार हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर जा पहुंची. पुलिस ने बताया कि इस संबध में मामला दर्ज कर लिया गया है. अपराधियों को पकड़ने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया है.

Advertisement
Advertisement