scorecardresearch
 

लड़की के रेप के बाद मर्डर की आशंका, साध्वी प्रज्ञा ने क‍ि‍या ये ट्वीट

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में उस समय सनसनी फैल गई जब यहां के एक प्रस‍िद्ध पर्यटन स्थल मनुआभान की टेकरी पर एक नाबाल‍िग लड़की की लाश म‍िली. इस घटना में आशंका जताई जा रही है क‍ि लड़की का पहले रेप हुआ, बाद में उसकी हत्या कर दी गई. इस घटना पर राजन‍ीत‍ि भी तेज हो गई है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में उस समय सनसनी फैल गई जब यहां के एक प्रस‍िद्ध पर्यटन स्थल मनुआभान की टेकरी पर एक नाबाल‍िग लड़की की लाश म‍िली. इस घटना में आशंका जताई जा रही है क‍ि लड़की का पहले रेप हुआ, बाद में उसकी हत्या कर दी गई. इस घटना पर अब राजनीत‍ि भी तेज हो गई है. भोपाल से लोकसभा चुनाव लड़ रहीं साध्वी प्रज्ञा स‍िंह ठाकुर ने ट्वीट कर बताया क‍ि वह इससे स्तब्ध हैं.

जानकारी के अनुसार, मृतक लड़की बैरस‍िया रोड के लांबा खेड़ा इलाके की रहने वाली थी. वह मंगलवार को कोच‍िंग का कहकर घर से निकली थी लेक‍िन जब वह घर नहीं पहुंची तो लड़की के प‍िता डॉ. गोपाल व‍िश्वास ने मंगलवार को कोहेफ‍िजा थाने में गुमशुदगी की र‍िपोर्ट दर्ज कराई.

गुमशुदगी की र‍िपोर्ट दर्ज करने के बाद पुल‍िस एक्शन में आई और इलाके में सघन छानबीन शुरू कर दी. आज बुधवार को पुलिस जांच के दौरान लड़की का शव मनुआभान की टेकरी पर म‍िला. शव को पोस्टमार्टम के ल‍िए हमीद‍िया अस्पताल भेज द‍िया गया है.

Advertisement

सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है

पुल‍िस हत्या के आरोपी की सरगर्मी से तलाश कर रही है. इलाके के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है क‍ि क‍िन लोगों को यहां संद‍िग्ध मूवमेंट रहा. वहीं, पोस्टमार्टम र‍िपोर्ट आने के बाद तय होगा क‍ि ये स‍िर्फ हत्या का केस है या रेप भी हुआ है.

खूबसूरती को निहारने के लिए दिन के समय आते हैं पर्यटक

मनुआभान की टेकरी को भोपाल की शान कहा जाता है. क्योंकि इस टेकरी से भोपाल की खूबसूरती को निहारने के लिए दिन के समय पर्यटक आते हैं. शाम के समय भी यहां प्रेमी जोड़ों का जमावाड़ा रहता है. यहां के आसपास सुनसान जगह ज्यादा हैं इसल‍िए यहां शाम के बाद असुरक्ष‍ित माहौल भी हो जाता है. मनुआभान की टेकर पर एक जैन मंद‍िर भी बना है ज‍िसे देखने के ल‍िए भी पर्यटक यहां आते हैं.

Advertisement
Advertisement