scorecardresearch
 

पालघर के लॉज में एक्सिडेंटल फायरिंग में नाबालिग लड़की को लगी गोली... ब्वॉयफ्रेंड गिरफ्तार, बंदूक जब्त

एसपी यतीश देशमुख ने कहा कि लड़की रिवॉल्वर से चली गोली से गंभीर रूप से घायल पाई गई. लड़की को माहिम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और फिर बोइसर के एक अस्पताल ले जाया गया. उसके साथ कमरे में मौजूद 18 वर्षीय ब्वॉयफ्रेंड को हिरासत में ले लिया गया और बंदूक जब्त कर ली गई है.

Advertisement
X
Teenager Girl Injured in Accidental Firing at Palghar
Teenager Girl Injured in Accidental Firing at Palghar

Teenager Girl Injured in Accidental Firing at Palghar: महाराष्ट्र के पालघर जिले के केलवा में शुक्रवार दोपहर एक लॉज में 17 वर्षीय एक लड़की को गोली लग गई. जिले के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने दावा किया कि यह चोट संभवतः बंदूक संभालते समय दुर्घटनावश हुई गोलीबारी के कारण लगी है. मामले की जांच की जा रही है.

पालघर के पुलिस अधीक्षक (SP) यतीश देशमुख ने पीटीआई को बताया कि यह घटना दोपहर करीब 1:30 बजे हुई, जब नाबालिग लड़की अपने 18 वर्षीय ब्वॉयफ्रेंड के साथ रिसॉर्ट में चेक इन कर रही थी. घटना के बाद उसके ब्वॉयफ्रेंड को हिरासत में ले लिया गया है.

एसपी यतीश देशमुख ने कहा कि लड़की रिवॉल्वर से चली गोली से गंभीर रूप से घायल पाई गई. लड़की को माहिम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और फिर बोइसर के एक अस्पताल ले जाया गया. उसके साथ कमरे में मौजूद 18 वर्षीय ब्वॉयफ्रेंड को हिरासत में ले लिया गया और बंदूक जब्त कर ली गई है. 

पुलिस अधीक्षक ने आगे कहा कि पुलिस की प्रारंभिक जांच के अनुसार, बंदूक, एक कट्टा (देशी हथियार) अवैध है और वह लड़के के पास था. पुलिस का मानना ​​है कि बंदूक गलती से चल गई, जब वे इसे संभाल रहे थे. लड़के से घटनाओं की श्रृंखला और रिवॉल्वर के पिछले घटनाक्रम के बारे में पूछताछ की जा रही है. 

Advertisement

एसपी ने कहा कि हम जांच के हिस्से के रूप में लॉज के मालिक और घटनास्थल पर मौजूद अन्य लोगों से भी पूछताछ करेंगे. इससे पहले दिन में पालघर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वीएस नरले ने पीटीआई को बताया कि लड़की उस समय घायल हो गई, जब हथियार संभालते समय उसकी रीढ़ की हड्डी में गोली लग गई.
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement