scorecardresearch
 

Delhi News: शाहबाद डेयरी इलाके में दिल्ली पुलिस का छापा, नकली पेस्टिसाइड बनाने वाली फैक्ट्री पकड़ी

शाहबाद डेयरी इलाके में यूपीएल, धनुका, सिंजेंटा और क्रिस्टल क्रॉप जैसी नामचीन कंपनियों के नकली उत्पाद तैयार किए जाते थे. District Investigation Unit North की टीम ने छापेमारी कर भंडाफोड़ किया है.

Advertisement
X
दिल्ली पुलिस का छापा
दिल्ली पुलिस का छापा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नकली पेस्टिसाइड बनाकर बाजार में बेचा रहा था
  • शाहबाद डेयरी में आउटर नॉर्थ पुलिस का छापा

आउटर नॉर्थ पुलिस की DIU टीम ने बड़ी छापेमारी करते हुए, दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके से बड़ी मात्रा में नकली पेस्टिसाइड बनाने वाली एक फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. ये लोग शाहबाद डेयरी में अलग अलग नामचीन कंपनियों के ब्रांड की पेस्टिसाइड बनाकर उसे बाजार में बेचने का काम करते थे. इन नकली पेस्टीसाइड से जहां किसानों को बेवकूफ बनाया जा रहा था और उनके फसलों को नुकसान पहुंचाया गया. वहीं असली पेस्टीसाइड बनाने वालों को करोड़ों का नुकसान हो रहा था.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक फैक्ट्री में यूपीएल, धनुका, सिंजेंटा और क्रिस्टल क्रॉप जैसी नामचीन कंपनियों के नकली उत्पाद तैयार किए जाते थे. पुलिस के मुताबिक फैक्ट्री संचालक फरार हो गया. इसे दिल्ली पुलिस की बड़ी कामयाबी के रूप में देखा जा सकता है. 

पुलिस के इस एक्शन के बाद उन लोगों तक कड़ा संदेश गया है. जो बाजारों में इस तरह के नकली उत्पाद बनाकर लोगों के ना सिर्फ पैसे बल्कि भरोसे के साथ खिलवाड़ करने का काम करते हैं.

 

Advertisement
Advertisement