scorecardresearch
 

लड़की ने I Love You नहीं बोला तो... राजस्थान में सिरफिरे की दिल दहला देने वाली करतूत

राजस्थान के झुंझुनूं जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां एक सिरफिरे आशिक ने युवती से "आई लव यू" कहने के लिए दबाव बनाया. लेकिन युवती ने इंकार कर दिया तो उसका जुनून खौफनाक हैवानियत में बदल गया. उसने लड़की पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया.

Advertisement
X
राजस्थान के झुंझुनूं जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. (AI Representative Image)
राजस्थान के झुंझुनूं जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. (AI Representative Image)

राजस्थान के झुंझुनूं जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां एक सिरफिरे आशिक ने युवती से "आई लव यू" कहने के लिए दबाव बनाया. लेकिन युवती ने इंकार कर दिया तो उसका जुनून खौफनाक हैवानियत में बदल गया. उसने लड़की पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. वारदात के बाद खुद को भी मारने की कोशिश की, लेकिन उसकी जान बच गई. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, झुंझुनूं जिले के मण्ड्रैला थाना क्षेत्र की 22 वर्षीय युवती के साथ ये खौफनाक घटना घटी है. उसके परिजनों द्वारा दी गई शिकायत में बताया गया है कि पड़ोस में रहने वाला प्रमोद कई दिनों से उस पर दोस्ती का दबाव बना रहा था. उससे बार-बार "आई लव यू" कहने की जिद करता था. एक दिन उसे पीड़िता को रोक ऐसा करने के लिए कहा, तो उसने साफ इंकार कर दिया. आरोपी वहां से चला गया. 

इसके बाद उसने जो किया, उसने पूरे इलाके को दहला दिया. 5 अगस्त को युवती अपने घर में अकेली थी. उसकी मां शहर गई हुई थी और पिता खेत पर काम कर रहे थे. इसी दौरान प्रमोद घर पर आ धमका और उससे जबरन छेड़छाड़ करने लगा. शोर मचाने पर वो भाग गया. कुछ देर बाद जब पीड़िता खेत में चारा लेने गई, लौटते समय आरोपी ने उसका पीछा किया और रास्ते में अचानक चाकू से हमला कर दिया.

Advertisement

पीड़ित लड़की की हालत नाजुक, इलाज जारी

आरोपी ने पीड़ित युवती के सिर, गर्दन, कंधे, पेट, पीठ, हथेली, अंगूठे और सीने पर ताबड़तोड़ वार किए. बेरहमी की हद यह थी कि युवती लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़ी. चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़े और किसी तरह बीच-बचाव किया. गंभीर हालत में पीड़िता बेहोश हो गई. उसे तुरंत मण्ड्रैला अस्पताल ले जाया गया, जहां से हालत नाजुक होने पर झुंझुनूं के जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया.

एक गांव के रहने वाले हैं पीड़िता और आरोपी

वहां पीड़िता का इलाज चल रहा है, लेकिन उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है. वहीं, वारदात के बाद आरोपी ने भी उसी चाकू से खुद पर वार कर किया और बाद में जहर खाकर जान देने की कोशिश की, लेकिन गंभीर चोटों के बावजूद वो बच गया. उसे जयपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीड़िता और आरोपी दोनों एक ही गांव के रहने वाले हैं और उनके परिवारों के बीच कभी कोई विवाद नहीं रहा है.

पुलिस ने बताया एकतरफा प्यार का मामला

थाना प्रभारी सुरेश रोनाल ने बताया कि शुरुआती जांच में यह मामला एकतरफा प्यार का लग रहा है. आरोपी ने बिना किसी चेतावनी के युवती पर हमला किया. पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 307 और आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है. पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके से सबूत इकट्ठा कर लिए हैं. फिलहाल मामले की जांच जारी है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement