scorecardresearch
 

1 कत्ल, 3 मौत और सिर चकरा देने वाली पहेली... इस वारदात ने पुलिस तक को हिला डाला!

काम के सिलसिले में गुजरात गया राजस्थान का एक नौजवान लोकेश अपने घर के लिए निकला, लेकिन रास्ते से ही गायब हो गया. घरवालों ने रिपोर्ट लिखवाई और शक उसके मामा मनोज मीणा पर जताया. पुलिस ने करीब हफ्ते भर तक तफ्तीश की और मनोज के खिलाफ सबूत मिलते ही उसे गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement
X
राजस्थान के दौसा में हुई कत्ल की सनसनीखेज वारदात...
राजस्थान के दौसा में हुई कत्ल की सनसनीखेज वारदात...

रिश्तों की डोर बहुत नाजुक होती है. इसे बहुत संभाल कर रखना पड़ता है. लेकिन रिश्तों में जब धोखा घर बना ले, तो समझिए उसका अंजाम खूनी होना तय है. कुछ ऐसा ही मामला राजस्थान के दौसा जिले में सामने आया है. यहां एक मामा और भांजे की कहानी दिल दहला देने वाली है.

गुजरात में काम की तलाश में गया राजस्थान का एक लड़का लोकेश अपने घर के लिए निकला, लेकिन रास्ते से ही गायब हो गया. घरवालों ने रिपोर्ट लिखवाई और शक उसके मामा मनोज मीणा पर जताया. पुलिस ने करीब हफ्ते भर तक तफ्तीश की और मनोज के खिलाफ सबूत मिलते ही उसे गिरफ्तार कर लिया. घरवालों का शक बिल्कुल सही था. लोकेश की गुमशुदगी के पीछे कोई और नहीं बल्कि उसका मामा मनोज ही था.

मनोज ने लोकेश को ना सिर्फ गायब किया था, बल्कि उसकी जान ले कर उसकी लाश मौका ए वारदात से दस किलोमीटर दूर एक नदी के किनारे रेत में दफना दी थी. लेकिन अभी पुलिस ने इस मामले को सुलझाते हुए आरोपी पहली ही गिरफ्तारी की थी कि तब एक जबरदस्त मोड़ आ गया. मनोज ने हवालात में कंबल से फंदा बना कर खुदकुशी कर ली. अभी पुलिस उसकी खुदकुशी के पहेली को सुलझा रही थी, तब तक मामले में दूसरा मोड़ आ गया.

Advertisement

इस बार मनोज के साथ कत्ल के दूसरे आरोपी धर्मेंद्र मीणा ने जयपुर में ट्रेन के सामने कूद कर खुदकुशी कर ली. लोकेश के कत्ल के बाद ही धर्मेंद्र फरार था और पुलिस उसे तलाश रही थी. यानी 11 अप्रैल से 25 अप्रैल महज़ आठ दिनों में एक पहेली ने एक-एक कर तीन जानें ले लीं. अब सबसे बड़ा सवाल यही था कि आखिर मनोज ने अपने साले धर्मेंद्र के साथ मिलकर अपने ही भांजे लोकेश की जान क्यों ली? फिर दोनों ने खुदकुशी क्यों कर ली? 

दरअसल मनोज गुजरात के अंकेश्वर में काम करता था. वहां कुछ साल पहले उसका भांजा लोकेश भी पहुंच गया. लेकिन वहां पहुंचने के बाद उसने रिश्तों की सारी मर्यादा तोड़ कर अपने मामा मनोज की पत्नी यानी अपनी मामी के साथ ही रिश्ते बना लिए और कुछ अश्लील तस्वीरों से उसे ब्लैकमेल करने लगा. इसके बाद शराब के नशे में एक रोज लोकेश ने खुद ही ये बात अपने मामा मनोज के सामने कबूल कर ली. मनोज भयंकर नाराज हुआ.

मनोज ने पहले अपनी पत्नी से इस रिश्ते का सच जाना और जब उसने लोकेश की करतूत बताई, तो फिर उसने गुस्से में आकर अपने साले धर्मेंद्र के साथ लोकेश के कत्ल की साजिश रच डाली. दोनों ने अपने कुछ और साथियों के साथ मिल कर पहले लोकेश को अपने ससुराल सवाई माधोपुर से अगवा किया. फिर उसकी पीट-पीट कर हत्या कर दी. इस दौरान कातिलों ने उसका वीडियो भी बनाया, जिसमें लोकेश ने कैमरे पर अपना जुर्म भी कबूला.

Advertisement

खैर अब कत्ल के इस मामले का पुलिस ने खुलासा तो कर लिया है, लेकिन कत्ल के दो मुख्य आरोपी खुदकुशी कर दुनिया से जा चुके हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement