scorecardresearch
 

इटावा: बिना बताए पत्नी चली गई मायके, पति ने खुद को मारी गोली

उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में एक युवक ने महज इसलिए खुदकुशी कर ली क्योंकि उसकी पत्नी बिना बताए मायके चल गई. शख्स की शादी ढाई साल पहले हुई थी. शख्स का एक 15 महीने का बेटा भी है.

Advertisement
X
अस्पताल ले जाते वक्त हुई शख्स की मौत (सांकेतिक तस्वीर)
अस्पताल ले जाते वक्त हुई शख्स की मौत (सांकेतिक तस्वीर)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पत्नी से बेहद प्यार करता था शख्स
  • 15 महीने के बेटे को छोड़कर की खुदकुशी
  • मायके जाने पर दोनों के बीच हुआ था विवाद

उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में हैरान कर देने वाला एक मामला सामने आया है. एक शख्स ने महज इसलिए खुदकुशी कर ली क्योंकि उसकी पत्नी, उसे बिना बताए अपने भाई के साथ मायके चली गई थी. मृतक का नाम रवि है, जिसकी उम्र 30 साल है. दोनों की शादी भी ढाई साल पहले हुई थी, जिससे उसे 15 महीने का एक बच्चा भी है. 

रवि की पत्नी का नाम आरती है. स्थानीय लोगों का कहना है कि रवि अपनी पत्नी आरती से बेहद प्यार करता था. वह पत्नी को छोड़कर कहीं रहना नहीं चाहता था. इससे पहले जब भी उसकी पत्नी मायके जाती, वह भी साथ में जाता था. लेकिन 2 दिन पहले ही आरती अपने भाई के साथ रवि को बिना बताए चली गई थी.

आरती के बिना बताए मायके जाने से रवि बेहद नाराज था. दोनों में इस बात को लेकर कुछ कहा सुनी हुई, जिसके बाद वह इतना क्षुब्ध हो गया कि उसने खुद को गोली मार ली. गोली लगने के बाद आनन-फानन में लोग युवक को अस्पताल लेकर गए, लेकिन वहां उसे बचाया नहीं जा सका, रास्ते में ही मौत हो गई.

यूपी: हरदोई में BSC की छात्रा ने की खुदकुशी, पिता के लाइसेंसी रिवाल्वर से मारी गोली 

मां बाप का इकलौता बेटा था रवि

यह मामला ऊसराहार थाने के अंतर्गत आने वाले गांव नगला दुली का है. रवि अपने मां-बाप का इकलौता बेटा था. शुक्रवार देर शाम उसने खुद को गोली मारकर खत्म कर लिया. परिजनों का भी यही कहना है कि पत्नी के जाने की वजह से उसने ऐसा कदम उठाया है. आरती का मायका औरेया जिले में है. 

 

Advertisement

रवि की एक बड़ी बहन भी है, जिसकी शादी हो चुकी है. परिजन खुदकुशी के बाद से ही सदमे में हैं. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है कि आखिर किस वजह से शख्स ने खुदकुशी है.

(इटावा से अमित तिवारी की रिपोर्ट)
 

 

Advertisement
Advertisement