scorecardresearch
 

Alirajpur Viral Video: मेले में दो लड़कियों से सरेआम अश्लील हरकत में 15 गिरफ्तार, वीडियो हुआ था वायरल

Alirajpur Viral Video: मध्य प्रदेश के अलीराजपुर जिले के वालपुर गांव में लगे मेले में दो युवतियों से हुई छोड़छाड़ और वायरल वीडियो मामले में पुलिस ने 15 युवकों को गिरफ्तार किया है.

Advertisement
X
युवतियों के साथ छेड़छाड़ करते हुए युवक
युवतियों के साथ छेड़छाड़ करते हुए युवक
स्टोरी हाइलाइट्स
  • युवतियों से छेड़छाड़ करने वाले 15 युवक अरेस्ट
  • मेले देखने आईं 2 युवतियों से हुई थी बदसलूकी
  • युवतियों से बदसलूकी, वायरल हुआ थी वीडियो

MP News: मध्य प्रदेश के अलीराजपुर जिले के वालपुर गांव में बीते शुक्रवार को दो युवतियों के साथ बदसलूकी करने वाले युवकों के समूह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने अभी तक 15 युवकों को अरेस्ट किया. इन युवकों की गिरफ्तारी अलग-अलग जगह से हुई है.बता दें कि 11 मार्च की शाम को कुछ युवकों ने दो युवतियों से सरेराह छेड़छाड़ और अश्लील हरकतें की थीं जिसका वीडियो 12 मार्च को वायरल हो गया था. इस घटना ने प्रदेश में बेटियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए थे.

पुलिस ने गिरफ्तार किए 15 आरोपी युवक

पुलिस के अनुसार उसने घटना का स्वतः संज्ञान लिया और एफआईआर दर्ज कर आरोपीयों की तलाश शुरू की. पुलिस के अनुसार उसकी अलग-अलग टीमें आरोपियों की गिरफ्तारी में लगी थी. बीती मध्य रात्रि में 12 आरोपियों को धार जिले मनावर तहसील के अलग-अलग गांवों से और तीन अन्य युवकों को अलीराजपुर के किराना गांव से अरेस्ट किया गया. अब पुलिस फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाने का प्रयास करने का दावा कर रही है.

युवतियों से छेड़छाड़, वायरल हुआ ये वीडियो

जानकारी के मुताबिक, 11 मार्च को अलीराजपुर जिल के वालपुर में भगोरिया मेला लगा था. मेले में लोगों को तांता लगा हुआ था. इस दौरान मेला देखने आईं 2 युवतियां सड़क से गुजर रही थीं. तभी उन्हें युवकों के एक समूह ने घेर लिया और उनके साथ छेड़छाड़ और अश्लील हरकतें करने लगे. शर्मसार कर देने वाली इस घटना का वीडियो किसी ने बना लिया और फिर वायरल कर दिया.

Advertisement

वीडियो वायरल में साफ दिखा कि युवकों ने कैसे युवतियों के साथ बदसलूकी की सारी हदें पार कर दीं. घटना को लेकर आदिवासी समाज ने गुस्सा जाहिर किया था. उन्होंने पुलिस को आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का ज्ञापन भी दिया था. इस पर एसपी अलीराजपुर ने आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किए जाने की बात कही थी. इसके बाद पुलिस ने वीडियो वायरल करने वाले युवकों से पूछताछ की थी और बीती रात 15 युवकों को गिरफ्तार कर लिया.

 

Advertisement
Advertisement