scorecardresearch
 

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर ट्रेनों के टिकट पर पीएम मोदी की तस्वीर, रेलवे ने कहा- यह शौर्य को सलाम है

रेलवे ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को सम्मानित करने के लिए ट्रेनों के टिकट पर पीएम मोदी की सलामी देती तस्वीर छापी है. स्टेशनों को तिरंगे और सेना के रंगों से सजाया गया, बच्चों के लिए प्रतियोगिताएं और 'तिरंगा यात्रा' निकाली गई. कुछ बेंच सैनिकों के लिए आरक्षित की गईं, जिन पर 'सैनिक सम्मान' लिखा गया.

Advertisement
X
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर ट्रेनों के टिकट पर पीएम मोदी की तस्वीर
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर ट्रेनों के टिकट पर पीएम मोदी की तस्वीर

भारतीय रेलवे ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता को सम्मान देने के लिए ट्रेनों के टिकट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सलामी देते हुए तस्वीर छापी है. रेलवे मंत्रालय ने कहा कि यह तस्वीर वीर सैनिकों के शौर्य और बलिदान को श्रद्धांजलि है.

रेलवे बोर्ड के सूचना और प्रचार निदेशक दिलीप कुमार ने कहा, 'माननीय प्रधानमंत्री ने ऑपरेशन सिंदूर के नायकों को सलाम किया और उनकी वीरता का सम्मान किया है. इस उद्देश्य से ट्रेनों के टिकट पर उनकी तस्वीर और संदेश छापा गया है.'

रेलवे स्टेशनों को तिरंगे से सजाया गया
रेलवे के विभिन्न ज़ोन और मंडलों ने भी इस अभियान को व्यापक रूप से मनाया. कई प्रमुख रेलवे स्टेशनों को तिरंगे से सजाया गया, स्कूली बच्चों के लिए चित्रकला प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनका विषय ‘ऑपरेशन सिंदूर’ रखा गया.

अश्विनी वैष्णव ने शेयर की थी तस्वीर
दिलीप कुमार ने बताया कि जम्मू, पठानकोट, नई दिल्ली और श्रीनगर जैसे स्टेशनों पर बेंच और अन्य सुविधाओं को सेना की वर्दी के रंगों में रंगा गया. जम्मू मंडल के एक अधिकारी के अनुसार, पठानकोट स्टेशन को सिंदूर के रंग से सजाया गया और रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसकी तस्वीर X (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट की थी, जिसमें लिखा था – 'रंग ये सिंदूर का.'

Advertisement

उत्तरी रेलवे के जनसंपर्क प्रमुख हिमांशु उपाध्याय ने कहा, 'नई दिल्ली स्टेशन पर हमने कुछ बेंच विशेष रूप से सैनिकों के लिए आरक्षित की हैं, जिन पर 'सैनिक सम्मान' लिखा गया है. प्रतीक्षालय की कुछ सीटें भी सेना को समर्पित की गई हैं.'

जम्मू डिवीजन की एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, जम्मू, सांबा, मुकेरिया, गुरदासपुर, पठानकोट और कठुआ जैसे प्रमुख स्टेशनों की बेंचों को सेना की वर्दी के रंग में रंगा गया और उन पर 'सैनिक सम्मान' लिखा गया.

उत्तर मध्य रेलवे ज़ोन के अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने स्टेशन सजावट के साथ-साथ स्काउट्स, गाइड्स और सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स के सहयोग से 'तिरंगा यात्रा' भी निकाली. सार्वजनिक डिस्प्ले स्क्रीन पर देशभक्ति गीत और सैनिकों की बहादुरी के वीडियो भी दिखाए गए.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement