scorecardresearch
 

Rohan Mirchandani Passes Away: नहीं रहे Epigamia के को-फाउंडर रोहन मीरचंदानी, 42 की उम्र में निधन

Rohan Mirchandani Passes Away: रोहन मीरचंदानी ने साल साल 2013 में अपने दो साथियों के साथ मिलकर ड्रम्स फूड इंटरनेशनल की स्थापना की थी. ग्रीक योगर्ट ब्रांड एपिगामिया इसी की सब्सिडियरी है.

Advertisement
X
रोहन मीरचंदानी का 42 साल की उम्र में हार्ट अटैक से निधन
रोहन मीरचंदानी का 42 साल की उम्र में हार्ट अटैक से निधन

देश के प्रमुख दही ब्रांड्स में शामिल एपिगामिया (Epigamia) के को-फाउंडर रोहन मीरचंदानी का निधन (Rohan Mirchandani Died) हो गया. कम उम्र में ही देश की प्रमुख बिजनेस हस्तियों में शुमार होने वाले रोहन मीरचंदानी ने हार्ट अटैक के चलते 42 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. एपिगामिया भारत में ग्रीक योगर्ट (दही) का पॉपुलर ब्रांड है. इसकी पैरेंट कंपनी ड्रम्स फूड इंटरनेशनल है जिसमें कई दिग्गज हस्तियों ने निवेश किया है. 

साल 2013 में शुरू की थी कंपनी
बिजनेस टुडे पर छपी रिपोर्ट के मुताबिक, ग्रीक योगर्ट ब्रांड एपिगामिया की पैरेंट कंपनी ड्रम्स फूड इंटरनेशनल (Drums Food International) की ओर से एक आधिकारिक बयान जारी कर को-फाउंडर रोहन मीरचंदानी के निधन की खबर की पुष्टि की गई. गौरतलब है कि Rohan Mirchandani ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर साल 2013 में ड्रम्स फूड की स्थापना की थी और ये तेजी से एफएमसीजी कंपनी के तौर पर उभरी और आगे बढ़ी. 

आइसक्रीम से ग्रीक योगर्ट तक 
एनएसयू स्टर्न एंड वार्टन स्कूल से ग्रेजुएट रोहन मीरचंदानी ने Durms Food की शुरुआत अंकुर गोयल (वर्तमान में COO) और उदय ठक्कर (वर्तमान में डायरेक्टर) के साथ मिलकर की थी. पहले कंपनी ने आइसक्रीम होकी-पोकी (Hoki Poki Ice Cream) के साथ स्टार्ट किया और इसके बाद साल 2015 में उन्होंने ग्रीक दही ब्रांड एपिगामिया को पेश किया, जो तेजी से पॉपुलर हुआ. बता दें कि एपिगामिया सिर्फ दही ही नहीं, बल्कि अन्य डेयरी प्रोडक्ट्स भी बनाती है. 

Advertisement

दीपिका पादुकोण समेत इन दिग्गजों का निवेश 
Drunms Food International में कई दिग्गजों ने निवेश किया है और इसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Dipika Pahukone) भी शामिल हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीपिका पादुकोण ने कई कंपनियों और स्टार्टअप्स में इन्वेस्टमेंट किया है और ड्रम्स फूड इंटरनेशनल कंपनी में उन्होंने साल 2019 में निवेश किया था. इसके अलावा वर्लिनवेस्ट कंपनी में सबसे बड़ी स्टेकहोल्डर है, जिसके पार 30 फीसदी हिस्सेदारी है. 

कारोबार विस्तार पर था फोसक
को-फाउंडर रोहन मीरचंदानी के निधन से पहले ही कंपनी की आगे की प्लानिंग से जु़ड़ी कई खबरें आई थीं और इनमें कहा गया था कि Drums Food अगले वित्त वर्ष में कारोबार विस्तार की तैयारी में है. रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी की प्लानिंग FY 2025-26 में देश के 30 से ज्यादा शहरों में 20,000 से अधिक रिटेल टचपॉइंट के साथ कारोबार विस्तार की है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement