scorecardresearch
 

बाइक पर आगे बैठी थी पत्नी, पीछे 37 कुर्सियां, फोटो देख आनंद महिंद्रा हैरान!

Anand Mahindra Latest Tweet: महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने रविवार को एक और दिलचस्प फोटो शेयर की. इस फोटो को लेकर यूजर्स जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

Advertisement
X
Anand Mahindra दिग्गज उद्योगपति हैं
Anand Mahindra दिग्गज उद्योगपति हैं
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इंटरेस्टिंग ट्वीट करते हैं महिंद्रा
  • महिंद्रा ने दो रिप्लाई को किया है रिट्वीट

Mahindra Group के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने संडे को एक इंटरेस्टिंग ट्वीट किया. उन्होंने ट्विटर पर एक फोटो शेयर की है. इस फोटो में एक मोपेड पर एक व्यक्ति करीब 37 कुर्सियां, ढेर सारे मैट और उसपर अपनी पत्नी को बैठा कर ले जाता दिख रहा है. उनके द्वारा शेयर की गई यह फोटो वायरल हो गई है. लोग इस ट्वीट पर जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. 

महिंद्रा ने लिखी है ये बात

इस फोटो के साथ उन्होंने लिखा है, "अब आप समझ पाएंगे कि आखिर भारत में दुनिया में सबसे ज्यादा दोपहिया वाहन क्यों बनते हैं. हम व्हील के प्रति वर्ग इंच पर सबसे ज्यादा कार्गो कैरी करना जानते हैं...हम ऐसे ही हैं."
 

यूजर्स दे रहे हैं इंटरेस्टिंग रिप्लाई

महिंद्रा के इस पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा है, "उसने (मोपेड चलाने वाले ने) दोनों कुर्सियों के ऊपर का हिस्सा क्यों खाली छोड़ा है?" एक अन्य यूजर ने परेड के दौरान मोटरसाइकिल पर हैरतंगेज कारनामे दिखा रहे जवानों की तस्वीर पोस्ट कर लिखा है, "यह खूबसूरती या अतुल्य भारत का टैलेंट है सर..."

महिंद्रा ने दो रिप्लाई को किया है रिट्वीट

आनंद महिंद्रा ने हैरतंगेज करतब दिखा रहे सैनिकों की तस्वीर पोस्ट करने वाले यूजर के ट्वीट को रिट्वीट किया है. इसके साथ ही उन्होंने एक और ट्वीट को रिट्वीट किया है. इस ट्वीट में एक ट्विटर यूजर ने लिखा है, "यह प्यार भी कैरी करता है."

इंटरेस्टिंग ट्वीट करते हैं महिंद्रा

Advertisement

महिंद्रा इंटरेस्टिंग ट्वीट करने के लिए जाने जाते हैं. उन्हें ट्विटर पर करीब 9 मिलियन (90 लाख) लोग फॉलो करते हैं. वह 272 लोग को फॉलो करते हैं.

Advertisement
Advertisement