नंगे होकर Oscars पहुंचे थे जॉन सीना, यहां से मिला 4 करोड़ का ऑफर, बस करना होगा ये काम

96वें अकादमी पुरस्कारों में जॉन सीना की शानदार प्रस्तुति के कारण उन्हें एक शीर्ष वयस्क स्ट्रीमिंग साइट ने एक जबरदस्त ऑफर दिया है. सीना को एक वेबकैम शो में अपने कपड़े उतारने हैं. इसके लिए उन्हें वेबसाइट की तरफ से करोड़ों रुपये की पेशकश की गई है.

Advertisement
ऑस्कर्स में कुछ ऐसे पहुंचे रेसलर जॉन सीना ऑस्कर्स में कुछ ऐसे पहुंचे रेसलर जॉन सीना

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 12 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 10:06 PM IST

ऑस्कर के मंच पर जॉन सीना का नग्न होकर आना भर था, उन्हें तमाम तरह के ऑफर मिलने शुरू हो गए हैं. जॉन के अंदाज और अदाओं पर एक एडल्ट स्ट्रीमिंग वेबसाइट फिदा हो गई. वेबसाइट चाहती है कि जॉन उनके लिए वेबकैम शो करें. मामले में दिलचस्प ये है कि अगर जॉन सीना ऐसा करने के लिए तैयार हो जाते हैं तो उन्हें इसके लिए करीब 4 करोड़ रुपये दिए जाएंगे. 

Advertisement

ऑस्कर के मंच पर अभिनेता और रेसलर जॉन सीना मेजबान जिमी किमेल के साथ एक मजाकिया स्किट में नग्न होते हुए नजर आए. इस दौरान जॉन के शरीर पर कोई कपड़ा नहीं था. और उन्होंने सिर्फ एक लिफाफे से अपने बदन के कुछ हिस्सों को ढंका हुआ था.

46 वर्षीय जॉन शरमाते हुए मंच पर आए और उन्होंने अपना फिट शरीर दिखाया, जबकि उनका इशारा बेस्ट कॉस्ट्यूम डिज़ाइन गॉन्ग की तरफ था. यह मज़ाकिया अंश एक वास्तविक स्ट्रीकर की ओर इशारा करता है जिसने 1974 में ऑस्कर में खूब सुर्खियां बटोरी थीं.

जॉन सीना द्वारा मंच पर अपनी सुडौल मांसपेशियों का प्रदर्शन करने के बाद, वयस्क वेबकैम वेबसाइट कैमसोडा के बिग बॉस कहे जाने वाले डेरिन पार्कर ने उन्हें एक मेगा ऑफर भेजा. डेरिन  ने जॉन को पत्र लिखकर पूछा कि क्या वह एक घंटे के लाइव वेबकैम शो के लिए कपड़े उतरेंगे?

Advertisement

वहीं अपने पत्र में डेरिन  ने ये भी लिखा कि, अगर जॉन उनकी पेशकश स्वीकार कर लेते हैं तो उन्हें इसके लिए $500,000 यानी करीब 4 करोड़ रुपये का भारी भुगतान किया जाएगा.

मिरर में छपी एक रिपोर्ट को यदि सही मानें तो डेरिन ने जॉन को एक ईमेल भी भेजा है. जिसमें उन्होंने अपने ऑफर पर विस्तृत चर्चा की है. फैंस के हवाले से कहा है कि तमाम फैंस भी ऐसे हैं जो यही चाहते हैं कि जॉन वेब कैम पर अपने कपड़े उतारें और अपनी अदाओं से दर्शकों का मनोरंजन करें.

गौरतलब है कि ऑस्कर अवॉर्ड में जॉन सीना की फिट बॉडी और फनी एक्ट देखकर सोशल मीडिया पर फैंस ने अपने को दो वर्गों में बांट लिया है. एक वर्ग है जो इसे एंटरटेनिंग कह रहा है. जबकि दूसरे का मानना है कि, जॉन द्वारा की गई ये हरकत बच्चों पर गलत असर डालेगी.

बताते चलें कि सोशल पर लोग इस बात की भी चर्चा कर रहे थे कि, क्या जॉन सीना वास्तव में नग्न थे. इसे लेकर भी सोशल मीडिया पर लोगों के मजेदार रिएक्शंस देखने को मिल रहे हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement