अहमदाबाद विमान हादसा: 231 शवों के DNA सैंपल का मिलान सफल, 210 मृतकों के शव परिजनों को सौंपे गए

अहमदाबाद के मेघाणी नगर में हुए एअर इंडिया प्लेन क्रैश में मृतकों की पहचान के लिए व्यापक DNA टेस्ट किए गए. 231 शवों के DNA सैंपल परिजनों से मैच हो चुके हैं, जिनमें से 210 शव परिजनों को सौंपे जा चुके हैं. मृतकों में स्थानीय लोग भी शामिल हैं, जिनकी संख्या 22 पहुंच गई है.

Advertisement
अहमदाबाद हादसे में 231 शवों की पहचान अहमदाबाद हादसे में 231 शवों की पहचान

अतुल तिवारी

  • अहमदाबाद,
  • 20 जून 2025,
  • अपडेटेड 8:58 PM IST

अहमदाबाद के मेघाणीनगर में एअर इंडिया के प्लेन क्रैश बाद मृतकों की पहचान के लिए डीएनए टेस्ट किया गया. जिसके बाद अब तक 231 मृतदेह (शव) के डीएनए सैंपल उनके परिजनों से मैच हुए है, जिनमें से 210 मृतदेह उनके स्वजनों को सौंपे गए है.

अहमदाबाद सिविल अस्पताल में 21 मृतदेह ऐसे हैं जिनके डीएनए सैंपल उनके परिजनों से मैच हो चुके है, जिनमें से 10 परिजन शनिवार सुबह तक प्रक्रिया पूर्ण करके मृतक स्वजन का मृतदेह स्वीकार करेंगे. एयर क्लीयरेंस के बाद परिजनों को 3 मृतदेह सौंपे जायेंगे. जबकि 8 परिजन की अन्य मृतक के डीएनए सैंपल मैच होने का इंतज़ार कर रहे हैं.

Advertisement

जिन 210 मृतदेह को डीएनए मैच होने के बाद उनके स्वजनों को सौंपा गया है, उनमें से 11 नॉन पैसेंजर यानी स्थानीय लोग हैं. जिसका मतलब अब तक 199 मृतदेह ऐसे सौंपे गए है, जो कि प्लेन क्रैश हुआ उस समय प्लेन में ही सवार थे. जिनमें 155 भारतीय, 36 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाल और 1 कनेडियम नागरिक शामिल है. 

बता दें की एअर इंडिया का प्लेन क्रैश हुआ उस समय 242 में से एकमात्र विश्वास का ही सुरक्षित बचाव हुआ, यानी प्लेन में सवार 241 लोगों की मौत हुई है. जिनमें से अब तक 199 मृतकों को उनके परिजनों को सौंपा गया है. यानी अभी भी 42 मृतक जो की प्लेन में सवार थे, उनके मृतदेह परिजनों को सौंपा जाना बाकी है.

यह भी पढ़ें: अहमदाबाद प्लेन क्रैश से कुछ हफ्ते पहले संसदीय समिति ने विमानन सिक्योरिटी फंडिंग पर उठाया था सवाल

Advertisement

अहमदाबाद प्लेन क्रैश में डीएनए सैंपल मैच किए बगैर 8 मृतदेह जिनकी पहचान करना आसान था, उन्हें पहले ही उनके परिजनों को सौंपा गया है. जिसके बाद अब तक इलाज के दौरान 3 लोगो की मौत हुई है. ये सभी 11 मृतक स्थानीय है और प्लेन क्रैश की वजह से इन सभी की मौत हुई है. 

इनके अलावा डीएनए मैच करके जो मृतदेह उनके परिजनों को सौंपे गए है, उनमे 11 मृतदेह स्थानीय लोगो के है. जिन्हें मिलाकर प्लेन फ्रेश के बाद अब तक 22 स्थानीय लोगों के मौत की पुष्टि हो चुकी है. 

इसके साथ प्लेन में सवार 241 लोगों को जोड़ दिया जाये तो अब तक प्लेन क्रैश में मृतकों को संख्या 270 हो पहुंची है, ये संख्या अभी भी बढ़ने की उम्मीद है, क्योंकि डीएनए सैंपल मैच होने के बाद अभी मात्र 21 मृतदेह उनके परिजनों को सौंपा जाना बाकी है, इनमें प्लेन में सवार के अलावा स्थानीय लोगों के होने की उम्मीद है.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement