मंगलवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में काफी चीजें हुईं. बॉलीवुड की गॉर्जियस एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने इस साल 'मेट गाला 2025' में अपना धांसू डेब्यू किया है. इसके अलावा 'इंडियन आइडल 12' के विनर और सिंगर पवनदीप राजन इस समय मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं. 5 मई की देर रात पवनदीप एक भयानक कार एक्सीडेंट में घायल हो गए थे.
बिग बॉस फेम एक्ट्रेस ने छोड़ी इंडस्ट्री, पकड़ी आध्यात्म की राह, बोलीं- दिखावा नहीं कर सकती
बिग बॉस 17 में दिखीं सोनिया बंसल ने करियर को लेकर बड़ा फैसला लिया है. उन्होंने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को छोड़ दिया है.
बेबी बंप थाम कियारा ने Met Gala में मारी एंट्री, गोल्ड ब्रेस्टप्लेट पर बेबी के लिए बना खास डिजाइन
बॉलीवुड की गॉर्जियस एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने इस साल 'मेट गाला 2025' में अपना धांसू डेब्यू किया है.
विराट के फैंस 'दो कौड़ी के जौकर हैं', बोले राहुल वैद्य, कोहली के ब्लॉक करने पर भड़के?
क्रिकेटर विराट कोहली के एक लाइक ने सोशल मीडिया पर बज क्रिएट किया हुआ है. उन्होंने अवनीत कौर की इंस्टा फैनक्लब पर फोटो लाइक की थी.
ICU में हैं 'इंडियन आइडल-12' के विनर पवनदीप, 6 घंटे चली सर्जरी, अब कैसा है हाल?
'इंडियन आइडल 12' के विनर और सिंगर पवनदीप राजन इस समय मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं. 5 मई की देर रात पवनदीप एक भयानक कार एक्सीडेंट में घायल हो गए थे.
'मुझे फर्क नहीं पड़ता...' कहने वाले अभिनव अरोड़ा पहुंचे लाफ्टर शेफ में, फैन्स हुए नाराज
लाफ्टर शेफ सीजन 2 में स्पिरिचुअल कंटेंट क्रिएटर अभिनव अरोड़ा ने शिरकत की है. कुकिंग-कॉमेडी शो में उनका जोरदार स्वागत हुआ.
'हां, हमारे झगड़े होते हैं...', पति से अलग रह रहीं ऐश्वर्या, शादी के 4 साल बाद हुई अनबन?
टीवी के लवेबल कपल ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट की शादी में दरार की खबरें आ रही हैं. माना जा रहा है कि दोनों अलग होने वाले हैं.
aajtak.in