scorecardresearch
 
Advertisement

मेट गाला

मेट गाला

मेट गाला

मेट गाला (Met Gala), जिसे आधिकारिक तौर पर "कॉस्ट्यूम इंस्टीट्यूट गाला" कहा जाता है, फैशन और कला की दुनिया का सबसे भव्य और चर्चित इवेंट है. यह हर साल न्यूयॉर्क सिटी के मेट्रोपोलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में आयोजित किया जाता है और इसकी मेजबानी वोग पत्रिका की एडिटर-इन-चीफ अन्ना विंटूर करती हैं.

मेट गाला की शुरुआत 1948 में एक चैरिटी कार्यक्रम के रूप में हुई थी, जिसका उद्देश्य मेट्रोपोलिटन म्यूजियम के कॉस्ट्यूम इंस्टीट्यूट के लिए फंड जुटाना था. आज, यह सिर्फ एक फंडरेजर नहीं, बल्कि ग्लैमर, रचनात्मकता और फैशन का महाकुंभ बन चुका है.

हर साल मेट गाला की एक खास थीम होती है, जो उस साल के कॉस्ट्यूम इंस्टीट्यूट एग्ज़िबिशन पर आधारित होती है. इस थीम के अनुसार ही मेहमानों को पोशाक पहननी होती है. 

मेट गाला रेड कार्पेट पर सबसे ज्दाया ध्यान आकर्षित करती हैं वहां की पोशाकें. दुनिया भर के डिजाइनर और मशहूर हस्तियां मिलकर ऐसी ड्रेस तैयार करते हैं जो कला, संस्कृति और कल्पना की सीमाओं को चुनौती देती हैं. रिहाना, लेडी गागा, ज़ेंडाया, दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा जैसी हस्तियों ने इस मंच पर अपने लुक्स से खूब सुर्खियां बटोरी हैं.

 

और पढ़ें

मेट गाला न्यूज़

Advertisement
Advertisement