Film Wrap: पत्नी की खातिर एआर रहमान ने कबूला था इस्लाम? प्रियंका चोपड़ा की मां ने बॉलीवुड को बताया नरक

फिल्म रैप में देखें बुधवार के दिन क्या खास हुआ, एंटरटेनमेंट की दुनिया में जैसे भूचाल ही आ गया. क्योंकि लोगों की सुबह ऑस्कर विनर म्यूजिशियन एआर रहमान के तलाक की खबरों से हुई. इसके बाद तमाम चर्चा शुरू हो गई कि ये 29 साल की शादी टूटने की वजह आखिर क्या होगी.

Advertisement
फिल्म रैप फिल्म रैप

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 8:26 PM IST

फिल्म रैप में देखें बुधवार के दिन क्या खास हुआ, एंटरटेनमेंट की दुनिया में जैसे भूचाल ही आ गया. क्योंकि लोगों की सुबह ऑस्कर विनर म्यूजिशियन एआर रहमान के तलाक की खबरों से हुई. इसके बाद तमाम चर्चा शुरू हो गई कि ये 29 साल की शादी टूटने की वजह आखिर क्या होगी. कहा गया कि पत्नी की वजह से ही रहमान ने धर्म परिवर्तन किया था. रहमान पहले हिंदू धर्म के दिलीप कुमार थे. वहीं ग्लोबल एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा ने शॉकिंग खुलासा किया. उन्होंने बॉलीवुड को घटिया जगह बताते हुए इसे नरक का गड्ढा करार दिया है.   

Advertisement

'आपने जो टॉयलेट बनवाया था वो सड़ गया, नया बनवा दो', वोट डालने पहुंचे अक्षय कुमार से बुजुर्ग ने की शिकायत

महाराष्ट्र में नई सरकार चुनने के लिए आज सुबह से मतदान शुरू हो चुका है. मुंबई में बेस्ड बॉलीवुड के सितारे भी सुबह से ही इस चुनाव में अपना योगदान देने पहुंच रहे हैं. बॉलीवुड सेलेब्स में अक्षय कुमार सुबह सबसे पहले वोट डालने पहुंचे. ब्लैक शर्ट और ग्रे ट्राउजर्स में डैशिंग लग रहे अक्षय ने वोट डालने के बाद बूथ के बाहर पोज भी किया. मगर वापस निकलते हुए एक बुजुर्ग ने अक्षय को रोककर उनसे एक शिकायत करनी शुरू कर दी, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

पत्नी की खातिर रहमान ने धर्म बदलकर कबूला इस्लाम? हिंदू ज्योतिषी ने दिया था मुस्लिम नाम

सेपरेशन के बीच इंटरनेट पर दावा है कि रहमान पत्नी सायरा के लिए मुस्लिम धर्म में कवंर्ट हुए थे.लेकिन इसमें कितनी सच्चाई है जानते हैं.

Advertisement

'ये नरक का गड्ढा...', प्रियंका चोपड़ा की मां ने खोला बॉलीवुड काला चिट्ठा, बोलीं- यहां गंदगी...

बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम जमाना हर किसी के बस की बात नहीं होती. ग्लोबल स्टार बन चुकी प्रियंका चोपड़ा ने भी अपनी जर्नी में काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं.

2025 में शाहरुख के बेटे आर्यन खान का डेब्यू, कंगना ने किया वेलकम, बोलीं- गुड़िया की तरह सजकर...

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने मंगलवार को अपने बेटे आर्यन खान का डेब्यू प्रोजेक्ट ऑफिशियली अनाउंस कर दिया. आर्यन बतौर डायरेक्टर डेब्यू करने जा रहे हैं और नेटफ्लिक्स के लिए उन्होंने एक वेब सीरीज बनाई है. शाहरुख की अनाउंसमेंट के बाद बोल्ल्य्वोड़ो सेलेब्स ने आर्यन को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं देना शुरू कर दिया. इसी सिलसिले में बॉलीवुड एक्ट्रेस और पॉलिटिशियन कंगना रनौत ने भी आर्यन को चीयर किया. 

फीका पड़ा पवन सिंह का पावर! पुष्पा 2 इवेंट में अक्षरा ने जमाया रंग, बोले- मैं क्या करता...

भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार माने जाने वाले पवन सिंह की पटना में हुए पुष्पा 2 इवेंट में कोई चर्चा होती नहीं दिखी. ये सवाल सभी के मन में उठा कि पवन को ना बुलाकर अक्षरा को क्यों बुलाया गया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement