Ranbir Kapoor Baarat: कपूर खानदान बनेगा बाराती, कृष्णा राज बंगले से वास्तु तक निकलेगी रणबीर की बारात

Ranbir Kapoor Baarat: मेहंदी सेरेमनी की बात करें तो इसमें आज यानी 13 अप्रैल को नीतू कपूर, बेटी रिद्धिमा कपूर अपने पति और बेटी समारा संग मौजूद रहीं. इसके अलावा रीमा जैन, करीना कपूर, करिश्मा कपूर, करण जौहर, महेश भट्ट, पूजा भट्ट, राहुल भट्ट और अयान मुखर्जी मेहंदी सेरेमनी का हिस्सा रहे.

Advertisement
आलिया भट्ट, रणबीर कपूर आलिया भट्ट, रणबीर कपूर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 7:05 PM IST
  • कल है आलिया-रणबीर की शादी
  • घोड़ी चढ़ेंगे रणबीर
  • निकलेगी रणबीर की बारात

Ranbir Kapoor Baarat: बॉलीवुड एक्टर आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की मेहंदी सेरेमनी हो चुकी है. कपूर और भट्ट परिवार कल यानी 14 अप्रैल की तैयारियों में जुट चुका है. परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में दोनों सात फेरे लेंगे. रिपोर्ट्स में कहा यह भी जा रहा है कि दोनों की शादी 15 अप्रैल को होगी. पंजाबी परंपरा के मुताबिक, दोनों शादी के बंधन में बंधेंगे. ई-टाइम्स के मुताबिक, रणबीर कपूर की बारात निकलेगी. कृष्णा राज बंगले से होकर यह वास्तु पहुंचेगी. लड़के वाले इस बारात का हिस्सा रहेंगे. 

Advertisement

निकलेगी रणबीर कपूर की बारात
ई-टाइम्स को सूत्र से पता चला है कि परंपरा के मुताबिक, कपूर परिवार कृष्णा राज बंगले से वास्तु जाएंगा. दोनों ही घरों के बीच जितनी भी रोड है उसे लाइट्स से सजाया गया है. पाली हिल के एरिया में मौजूद पेड़ों को भी लाइट्स से सजाया गया है. कपूर खानदान के लिए रणबीर कपूर की शादी किसी बड़े सेलिब्रेशन से कम नहीं. पाली हिल के इस स्ट्रेच पर पुलिस तैनात की गई है. 15-20 मिनट के रास्ते पर रणबीर कपूर की बारात निकलेगी. 

Ranbir Kapoor शादी पर Alia Bhatt को देंगे कीमती तोहफा, पेरिस के मशहूर जूलरी ब्रांड से बनवाया

मेहंदी सेरेमनी की बात करें तो इसमें आज यानी 13 अप्रैल को नीतू कपूर, बेटी रिद्धिमा कपूर अपने पति और बेटी समारा संग मौजूद रहीं. इसके अलावा रीमा जैन, करीना कपूर, करिश्मा कपूर, करण जौहर, महेश भट्ट, पूजा भट्ट, राहुल भट्ट और अयान मुखर्जी मेहंदी सेरेमनी का हिस्सा रहे. रिपोर्ट्स की मानें तो करण जौहर, आलिया भट्ट के लिए फादर फिगर जैसे हैं. मेहंदी सेरेमनी में वह थोड़ा इमोशनल हुए. 

Advertisement

Ranbir kapoor-Alia bhatt में हैं क्या सिमिलैरिटीज? खास दोस्त इम्तियाज अली ने बताया

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी एक इन्टिमेट अफेयर रहेगी. इसमें केवल परिवार के लोग और करीबी दोस्त ही शामिल होंगे. मीडिया कवरेज के दौरान सिक्योरिटी काफी टाइट नजर आई. सिक्योरिटी ने पुलिस से कॉन्डिनेट किया है, जिससे बारात आसानी से निकल सके और किसी को हानि न पहुंचे. मुंबई पुलिस ऑफिसर्स, पैपराजी को एक नोटिस जारी करेंगे, जिसमें सावधानी बरतने की बात लिखी होगी. साथ ही बारात का रास्ता ब्लॉक न हो, इसके बारे में लिखा होगा. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement