तेजस्वी आज करेंगे 200वीं रैली, हेलीकॉप्टर में काटा केक, सहनी से पूछा- आप सबको मिर्ची क्यों लगवाते रहते हैं? देखें VIDEO

हेलीकॉप्टर में मछली और संतरा के बाद अब तेजस्वी और मुकेश सहनी ने केक खाते हुए वीडियो शेयर किया है. दरअसल लोकसभा चुनाव प्रचार में जुटे तेजस्वी और सहनी की आज 200वीं सभा है, जिसको लेकर सहनी ने तेजस्वी को सरप्राइज दिया था.

Advertisement
तेजस्वी और मुकेश सहनी ने एक वीडियो किया शेयर तेजस्वी और मुकेश सहनी ने एक वीडियो किया शेयर

aajtak.in

  • पटना,
  • 23 मई 2024,
  • अपडेटेड 9:14 AM IST

लोकसभा चुनाव प्रचार में जुटे बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और वीआईपी मुखिया मुकेश सहनी ने हेलीकॉप्टर में मछली और संतरा के बाद अब केक खाने का वीडियो शेयर किया है. दरअसल आज तेजस्वी और सहनी 200वीं सभा करने जा रहे हैं, इसके लिए सहनी ने तेजस्वी को सरप्राइज दिया था. 

तेजस्वी द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में हेलीकॉप्टर में मुकेश सहनी द्वारा आरजेडी नेता से कहते हुए सुना जा सकता है कि आज आपके लिए हमने एक सरप्राइज रखा है. उन्होंने कहा, "ये केक है और हम लोगों का 200वीं सभा आज होना है. आज 205 हो जाएंगी पूरा करेगे तो. हम लोग चाह रहे हैं कि केक काटा जाए. आपका 200 तो हो चुका है, मेरा पहली बार हो रहा है कि 200 हो रहा है." इसके बाद तेजस्वी ने कहा कि मेरे दिमाग में ही नहीं था कि 200 हो गया है. हमें लगा कि 190 के आसपास हुआ है. विधानसभा में तो हमने इससे भी ज्यादा 250 के आसपास सभाएं की थीं इस पर वीईपी मुखिया ने कहा कि इस बार 250 पार हो जाएंगी क्योंकि सातवां चरण बाकी है.  

Advertisement

इस वीडियो में तेजस्वी यादव ने जब सहनी से पूछा कि कि आपको ये आइडिया कहां से आया तो उन्होंने कहा कि हम लोग कुछ नया करें तो लोगों को मिर्ची लगे. उसके बाद जब तेजस्वी ने पूछा कि आप सबको मिर्ची क्यों लगवाते हैं तो इस पर सहनी ने कहा, "ये भाईचारा जो है ना, ये लोगों को मिर्ची लगना तय है. जो हम लोगों को दोस्ती वाला, भाई चारा वाला कॉम्बिनेशन बना है, इससे बिहार ही नहीं देशभर के लोगों को मिर्ची लगना तय है." 

ये केक बिहार की जनता के लिए: तेजस्वी 

तेजस्वी यादव ने कहा, "ये केक बिहार की जनता के लिए है. बिहार की जनता इतनी गर्मी में भी हम लोगों को सुनने आ रही है. उन सबकी एक ही ख्वाहिश है इस बार संविधान को बचाना है, लोकतंत्र को बचाना है. गंगा-जमुनी तहजीब, नौकरी के नाम पर, बेरोजगारी और महंगाई और गरीबी को हटाने के लिए, बिहार की जनता ने जो सहयोग दिया है, उन सबको धन्यवाद देते हैं." 

Advertisement

'खाने की चीज है तो क्यों नहीं खाएं, मैं BJP वालों का IQ टेस्ट ले रहा था', मछली वाले वीडियो पर सहनी और तेजस्वी का पलटवार

वहीं सहनी ने कहा, "निश्चित तौर पर, यही हमारी विचारधारा है. हम लोग अपने लोगों के लिए गरीब-पिछड़ा के लिए संघर्ष करते रहेंगे. जनता के साथ रहेंगे." इसके बाद तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी ने केक काटा और एक-दूसरे को खिलाया.  

नफरत का बाजार बंद करके... सहनी 

इसके बाद सहनी ने कहा, "बिहार के युवा, गरीब और महिलाएं, सभी को हमारी तरफ से आप लोग केक खिला रहे हैं और जो लोग हमसे जल रहे हैं, नफरत कर रहे हैं. उनको भी केक खिलाना चाहते हैं. मुंह मीठा कर लीजिए क्योंकि इस बार हम लोगों की सरकार बनना है. ये सरकार की उपलब्धि पर आप लोग मीठा कर लीजिए. हम लोग नफरत के बाजार को बंद करके, दोस्ती के लिए आप लोगों के साथ हाथ बढ़ा रहे हैं." 

'सन ऑफ मल्लाह' के साथ मछली खाते नजर आए तेजस्वी, सहनी बोले- कुछ लोगों को मिर्ची लगेगी!

मछली खाते हुए वीडियो शेयर करने पर हुआ था हंगामा 

बता दें कि इससे पहले तेजस्वी यादव ने मछली और संतरा खाते हुए वीडियो शेयर किए थे. मछली खाते हुए वीडियो को नवरात्र में शेयर करने पर काफी हंगामा हुआ था. बीजेपी ने उन पर फर्जी सनातनी होने का आरोप लगाया था. हालांकि इस पर जवाब दिया था और कहा था कि इस वीडियो को नवरात्र से पहले शूट किया गया था. इसके बाद दोनों नेताओं ने हेलीकॉप्टर में संतरा खाते हुए वीडियो शेयर किया था.   

Advertisement

'नारंगी पार्टी हुई, ऑरेंज के रंग से तो नहीं चिढ़ेंगे...', तेजस्वी-मुकेश सहनी ने मछली के बाद अब शेयर किया संतरा खाते हुए वीडियो

संतरा खाते हुए वीडियो भी किया था शेयर 

तेजस्वी ने ऑरेंज खाते हुए वीडियो शेयर कर लिखा था- "हैलो फ्रैंड्स, आज हेलीकॉप्टर में नारंगी पार्टी हुई. ऑरेंज के रंग से तो वो नहीं ना चिढ़ेंगे?" इस वीडियो में मुकेश सहनी कह रहे हैं कि हम लोग आज संतरा खा रहे हैं, लेकिन भाजपा वालों को तकलीफ होगी कि हम लोग ऑरेंज क्यों खा रहे हैं? इसको भी वो लोग धर्म से जोड़ देंगे.  

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement