'सन ऑफ मल्लाह' के साथ मछली खाते नजर आए तेजस्वी, सहनी बोले- कुछ लोगों को मिर्ची लगेगी!

तेजस्वी यादव इन दोनों लोकसभा चुनाव के दौरान लगातार रैलियां कर रहे हैं. उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी के साथ मछली रोटी खाते हुए नजर आ रहे हैं. तेजस्वी कहते हैं कि चुनाव प्रचार के दौरान उन्हें 10-15 मिनट का जो भी समय मिलता है उसी दौरान वह लंच कर लेते हैं.

Advertisement
तेजस्वी यादव ने मछली खाने का वीडियो खुद शेयर किया है तेजस्वी यादव ने मछली खाने का वीडियो खुद शेयर किया है

रोहित कुमार सिंह

  • पटना,
  • 10 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 9:06 AM IST

लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान इन दिनों जोरों पर है और तमाम दलों के नेता अपने-अपने उम्मीदवारों के लिए जनसभाएं कर वोट मांग रहे हैं. बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और राजद नेता तेजस्वी यादव भी लगातार राजद और गठबंधन के सहयोगी उम्मीदवारों के पक्ष में रैली कर वोट मांग रहे हैं. मंगलवार यानि नवरात्र के पहले दिन उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया और लिखा, 'चुनावी भागदौड़ एवं व्यस्तता के बीच हेलिकॉप्टर में भोजन! दिनांक- 08-04-2024.'

Advertisement

वीडियो में वो हेलिकॉप्टर में VIP प्रमुख मुकेश सहनी के साथ लंच करते हुए नजर आ रहे हैं. लंच के दौरान तेजस्वी और सहनी चेचरा मछली और रोटी खाते दिखाई देते दिख रहे हैं.

यह भी पढ़ें: 'मैं क्या जानूं कौन, कहां से नामांकन भर रहा है...' पप्पू यादव पर तेजस्वी यादव का कटाक्ष

तेजस्वी ने खुद शेयर किया वीडियो

वीडियो में तेजस्वी बताते हैं कि चुनावी माहौल की बीच उन्हें खाने के लिए जो 10-15 मिनट मिलते हैं, उसी में वो खाना खाते हैं. तेजस्वी कहते हैं कि बाहर गर्मी होने की वजह से लू चल रही है जिसकी वजह से उन्होंने अपने साथ पीने के लिए मट्ठा, बेल का जूस, सतुआ और तरबूज का जूस भी रखा हुआ है.

तेजस्वी कहते हैं, 'पूरे दिन हम प्रचार किए हैं, हम लोगों को अब यही 10-15 मिनट मिला है कि हम लोग लंच कर सकें. आज मुकेश जी खाना लाए हैं, मछली लाए हैं जो एक कांटे की है. बहुत ही स्वादिष्ट खाना है.साथ में रोटी है, नमक है, प्याज है और हरी मिर्च है. यही मौका मिलता है जब हम लोग 10-15 मिनट का खाना खा सकें. पूरे दिन हम प्रचार में लगे रहते हैं. मुकेश जी को मछली खिलाने के लिए धन्यवाद'

Advertisement

मुकेश सहनी बोले- कुछ लोगों को मिर्ची लगेगी

इसके बाद मुकेश साहनी बताते हैं कि ये मछली मिथिलांचल में कोसी नदी में पाई जाती है. इसका नाम कहते हैं चचेरा मछली... जो भी समय मिल रहा है उस दौरान हम हेलिकॉप्टर में ही लंच कर ले रहे हैं. वीडियो देखने के बाद कुछ लोगों को मिर्ची लगेगा, वो मिर्ची हमसे मांग लें. हम लोग निश्चित रूप से सामाजिक न्याय के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं.'

यह भी पढ़ें: बिहार में बन रहे हैं नए समीकरण! लालू-तेजस्वी यादव से मिलने पहुंचे पप्पू यादव, चुनावी रणनीति पर हुई चर्चा

तेजस्वी के इस वीडियो पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'नवरात्रि में मछली खा रहे हैं तेजस्वी यादव जी , और बड़ी शान से वीडियो बना के हिंदू को दिखा रहे है. ये हिंदुओ के भावना को आहत करना है.' 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement