MP सरकार ने रजिस्टर्ड गोशालाओं के लिए सरकारी सहायता को 20 रुपए प्रति पशु/प्रति दिन से बढ़ाकर 40 रुपए करने का निर्णय लिया, ताकि ऐसी और अधिक सुविधाएं स्थापित करने को प्रोत्साहित किया जा सके.
इस फार्म में करीब पांच हजार बकरे-बकरियां हैं. युवान एग्रो फार्म के संचालक श्री डी.के. सिंह के अनुसार, वर्तमान में यहां 70 से अधिक कर्मचारी कार्यरत हैं और 200 से अधिक किसान इस पहल से जुड़े हुए हैं.
पशु पालक अनिल कुमार ने बताया कि दो दांत की करिश्मा ड्राई ब्यूटी में मुजफ्फरनगर में बीते दिनों चैंपियन बन चुकी है. करिश्मा कई मेलों में प्रथम स्थान पर रहकर चैंपियन बनी हैं.