scorecardresearch
 

सीरिया: अमेरिकी हवाई हमले में मारा गया ISIS का सरगना बगदादी, रिपोर्ट से हुआ खुलासा

ईरानी मीडिया के मुताबिक, ISIS के खिलाफ अमेरिका के नेतृत्व में चलाए जा रहे हवाई अभियान में बगदादी उत्तरी सीरिया के रक्का में मारा गया है.

Advertisement
X

आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (ISIS) का सरगना अबू-बकर-अल-बगदादी सीरिया में अमेरिका की ओर से किए गए हवाई हमले में मारा गया है. सोमवार को कुछ रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया गया है.

ईरानी मीडिया के मुताबिक, ISIS के खिलाफ अमेरिका के नेतृत्व में चलाए जा रहे हवाई अभियान में बगदादी उत्तरी सीरिया के रक्का में मारा गया है.

'रमजान के पांचवें दिन मारा गया बगदादी'
अरबी न्यूज एजेंसी अल-अकम की रिपोर्ट के मुताबिक, 'ISIS के 'खलीफा' बगदादी को रविवार को मार गिराया गया. वह हवाई हमले में रमजान के पांचवें दिन मारा गया.' हालांकि इस संबंध में अब तक आधिकारिक रूप से अमेरिका या अन्य सहयोगी देशों का बयान सामने नहीं आया है.

इसके पहले, सोमवार को इराकी टीवी ने दावा किया था कि बगदादी हवाई हमले में घायल हो गया है.

Advertisement
Advertisement