scorecardresearch
 

यूक्रेन: 23 मार्च सुबह 7 बजे तक कीव में कर्फ्यू, मेडिकल स्टोर और गैस स्टेशन भी रहेंगे बंद

रूसी सैनिक 25वें दिन तक यूक्रेन की राजधानी कीव तक नहीं पहुंच पाए हैं. यूक्रेनी सेना प्लानिंग के तहत रूसियों की घेराबंदी करके उनकी कोशिशों को नाकाम करने में जुटी है. इसी बीच यूक्रेनी राजधानी के उत्तर में रूस और यूक्रेनियों में युद्ध जारी है.

Advertisement
X
यूक्रेन में गोलाबारी के बाद शॉपिंग सेंटर तबाह हुआ. (फोटो:एपी)
यूक्रेन में गोलाबारी के बाद शॉपिंग सेंटर तबाह हुआ. (फोटो:एपी)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कीव और खारकीव पर रूस का अटैक
  • दोनों शहरों में शॉपिंग सेेंटर बनाए गए निशाना

रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध का आज 25वां दिन है. हमलावर रूसी सेना ने सोमवार को यूक्रेन के खारकीव को निशाना बनाया. शहर के सुपरमार्केट पर भी भारी गोलाबारी की गई. इस दौरान सामान लेने के लिए लाइन में खड़े लोगों के बगल में एक रूसी गोला फट गया और मौके पर दहशत पसर गई. इस हमले में कितने लोग घायल हुए हैं, अभी इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है.    

इसी बीच, यूक्रेन की सरकार ने कीव और कीव ओब्लास्ट में आज रात रात 8 बजे से कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया है. यह पाबंदी 21 मार्च से 23 मार्च सुबह 7 बजे तक रहेगी.
 
कीव के मेयर विटाली क्लिट्स्को ने कहा, कर्फ्य के दौरान राजधानी में जनरल स्टोर, मेडिकल स्टोर और गैस स्टेशन बंद रहेंगे. सिर्फ विशेष परमिट वाले वाहनों को ही शहर में निकलने की अनुमति होगी.  

उधर, कीव में रूसी सेना ने रविवार रात से भारी गोलाबारी की. इस हमले में एक शॉपिंग सेंटर तबाह हो गया. सोमवार की सुबह भी इलाके की बहुमंजिला इमारतों के बीच स्थित तहस नहस शॉपिंग सेंटर में आग धधकती रही. 

यूक्रेनी अफसरों की मानें तो सेंट्रल कीव में रातभर से जारी गोलाबारी में तकरीबन 8 लोग मारे गए हैं, जबकि कई घायल हुए हैं. वहीं, रूसी हमले इतने तीव्रता भरे थे कि बिल्डिंग बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement