scorecardresearch
 

ईरानी बच्चे को उठाया और फर्श पर पटक दिया... मॉस्को एयरपोर्ट पर हिंसक हुआ शख्स, VIDEO वायरल

वीडियो में देखा जा सकता है कि आरोपी शख्स एयरपोर्ट पर बच्चे के करीब जाता है. इधर-उधर देखता है और अचानक लड़के को पकड़कर उठाता है और उसे कंक्रीट के फर्श पर सिर के बल पटक देता है.

Advertisement
X
मॉस्को एयरपोर्ट पर हिंसक हुआ शख्स
मॉस्को एयरपोर्ट पर हिंसक हुआ शख्स

रूस (Russia) में मॉस्को इंटरनेशनल एयरपोर्ट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स बच्चे के साथ हिंसा करता हुआ नजर आ रहा है. कथित वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स ने बच्चे को पकड़कर फर्श पर फेंक देता है, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो जाता है. 18 महीने का पीड़ित बच्चा ईरान का मूल निवासी बताया जा रहा है. 

कथित तौर पर इस घटना के बाद बच्चा कोमा में चला गया और अपनी ज़िंदगी के लिए संघर्ष कर रहा है. आरोपी शख्स बेलारुस का बताया जा रहा है.

पीड़ित बच्चा और उसकी मां (गर्भवती) इज़रायल-ईरान जंग से बचने के लिए रूस आए हुए थे. जिस वक्त वाकया हुआ, लड़का अपनी मां के साथ नहीं था.

बच्चे के सिर में गंभीर चोट

वीडियो में नजर आ रहा है कि आरोपी शख्स एयरपोर्ट पर बच्चे के करीब जाता है. इधर-उधर देखता है और अचानक लड़के को पकड़कर उठाता है और उसे कंक्रीट के फर्श पर सिर के बल पटक देता है. शख्स की हरकत बेहद खतरनाक नजर आती है. बच्चा आरोपी का शिकार होने के बाद गंभी रूप से घायल हो जाता है. बच्चे के सिर में गंभीर फ्रैक्चर और रीढ़ की हड्डी में चोट आई है और उसे कोमा भेज दिया गया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: ट्रेन के वॉशरूम में धो रहा था चाय की केतली, वायरल हुआ Video तो रेलवे ने बताई सच्चाई

कौन है आरोपी शख्स?

जानकारी के मुताबिक, अपराध को अंजाम देने वाला संदिग्ध व्लादिमीर विटकोव (31) बेलारूस का रहने वाला है. घटना के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. वायरल वीडियो में रूसी पुलिस के कर्मचारी उसे बाहर ले जाते हुए देखे जा सकते हैं.

TOI की रिपोर्ट के मुताबिक, इस भयावह घटना के बाद जांचकर्ताओं ने खुलासा किया कि आरोपी के खून में गांजा था. उसके शरीर में अतिरिक्त ड्रग्स भी पाए गए.

मॉस्को में फ्लाइट के पहुंचने के बाद लड़के की मां उसकी पुश-चेयर लेने गई थी. पुलिस ने अभी तक अपराध के पीछे के मकसद का खुलासा नहीं किया है. हालांकि, उनका मानना ​​है कि इस घटना में नशे की बड़ी भूमिका रही है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement