scorecardresearch
 

ईरान में लाइव न्यूज पढ़ रही थी एंकर, तभी इजरायल ने कर दिया हमला... सामने आया खौफनाक VIDEO

इजरायल ने तेहरान में ईरान के स्टेट ब्रॉडकास्टर IRIB के कार्यालयों पर हमला किया है. इस हमले के कारण IRIB की प्रसारण सेवा बाधित हो गई और एंकर को स्टूडियो से भागना पड़ा. इस बीच, ईरान ने हमला रोक कर वार्ता फिर से शुरू करने की इच्छा जताई है, और युद्ध में अमेरिका के शामिल न होने पर जोर दिया है.

Advertisement
X
ईरान के स्टेट टीवी पर हमला
ईरान के स्टेट टीवी पर हमला

इजरायली वायु सेना ने ईरान स्टेट ब्रॉडकास्टर एजेंसी IRIB के कार्यालयों पर तहरान में हवाई हमला किया है. इस हमले का वीडियो फुटेज भी सामने आया है, जिसमें हमले के वक्त का नजारा साफ देखा जा सकता है. इस हमले के बाद IRIB का प्रसारण बाधित हो गया और स्टूडियो में प्रसारण कर रहीं एंकर को सुरक्षित स्थान पर भागते हुए देखा गया.

इजरायल डिफेंस फोर्स (IDF) ने इससे पहले IRIB के मुख्यालय के क्षेत्र में रहने वाले लोगों को तत्काल अलर्ट जारी किया था. साथ ही इजरायल के रक्षा मंत्री इस्राएल कट्ज़ ने कहा, "ईरानी प्रचार और उकसावे का माध्यम खत्म होने जा रहा है." यह हमला ईरान और इजरायल के बीच बढ़ते तनाव के बीच हुआ है.

अरब पार्टनर्स के साथ ईरान ने की बातचीत

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईरान ने इस बीच तनाव को कम करने के लिए जल्द वार्ता फिर से शुरू करने की इच्छा जताई है. रिपोर्ट में सूत्रों का हवाला देते हुए कहा गया है कि ईरान ने अरब मध्यस्थों के जरिए इजरायल और अमेरिका को संदेश भेजा है कि वह हमला खत्म कर बातचीत में लौटने के लिए तैयार है, बशर्ते अमेरिका युद्ध में शामिल न हो.

दोनों पक्षों के लिए हिंसा को रोकना ही फायदेमंद

Advertisement

ईरान ने अरब अधिकारियों को यह भी बताया है कि दोनों पक्षों के लिए हिंसा को रोकना ही फायदेमंद होगा. इसके बावजूद, ईरान ने यह चेतावनी भी दी है कि अगर अमेरिका के साथ वार्ता के दोबारा शुरू उम्मीदें समाप्त हो जाती हैं, तो वह अपने परमाणु कार्यक्रम को तेज कर सकता है और युद्ध के दायरे का विस्तार भी कर सकता है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement