scorecardresearch
 

आतंकी संगठन IS सिखा रहा, जेहादियों की अच्छी पत्नी कैसे बनें

कुख्यात आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने महिलाओं को प्रभावित करने के उद्देश्य से दिशा निर्देश प्रसारित कर रहा है, जिसमें कहा गया है कि सीरिया और इराक में आईएस लड़ाकों की अच्छी पत्नी कैसे बनें.

Advertisement
X
Symbolic image
Symbolic image

कुख्यात आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने महिलाओं को प्रभावित करने के उद्देश्य से दिशा निर्देश प्रसारित कर रहा है, जिसमें कहा गया है कि सीरिया और इराक में आईएस लड़ाकों की अच्छी पत्नी कैसे बनें. मासूम बच्च‍ियों से रेप के बाद उनकी बोली लगा रहे ISIS के आतंकी...

इस दिशा-निर्देश का प्रसार आतंकवादी समूह की नई मीडिया शाखा द जोरा फाउंडेशन कर रही है. आईएस की यह नई मीडिया शाखा है. आईएस अपने प्रचार के लिए सोशल मीडिया पर क्रूरतापूर्वक फांसी, हिंसक अत्याचार, आतंकवादियों को प्रशिक्षण और उसके खिलाफ हवाई हमलों को अंजाम देने वाले पश्चिमी देशों को धमकी के वीडियो अपलोड करता रहा है.

'द इंडिपेंडेंट' की रिपोर्ट के मुताबिक, पुरुषों को आकर्षित करने वाले अन्य प्रचार सामग्री की जगह इस बार महिलाओं को निशाना बनाया गया है. वह इस बात का प्रसार कर रहा है कि किस तरह जेहादियों की अच्छी पत्नी बनें. आतंकवाद निरोधी थिंक टैंक क्विलियम फाउंडेशन की चार्ली विंटर का मानना है कि संगठन के निशाने पर वे लोग हैं, जो वहां जाकर उनका समर्थन करना चाहते हैं.

विंटर ने कहा, 'दिशा-निर्देश का मतलब है कि जेहाद के अच्छे समर्थक कैसे बनें और एक महिला के रूप में अपने मुजाहिदी का समर्थन कैसे करें.'

Advertisement

इनपुटः IANS

Advertisement
Advertisement