scorecardresearch
 

बिट क्वाइन एक्सचेंज की सीईओ घर में मरी मिलीं

दुनिया भर में चर्चित हो रही वर्चुअल करंसी बिट क्वाइन की एक्सचेंज कंपनी की सीईओ ऑटम रडके सिंगापुर में अपने घर में मृत मिली हैं. 28 साल की ऑटम अमेरिकी नागरिक थीं. इस मसले पर शुरुआती टिप्पणी करते हुए पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि फिलहाल मौत में कुछ भी संदिग्ध नहीं लग रहा है.

Advertisement
X

दुनिया भर में चर्चित हो रही वर्चुअल करंसी बिट क्वाइन की एक्सचेंज कंपनी की सीईओ ऑटम रडके सिंगापुर में अपने घर में मृत मिली हैं. 28 साल की ऑटम अमेरिकी नागरिक थीं. इस मसले पर शुरुआती टिप्पणी करते हुए पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि फिलहाल मौत में कुछ भी संदिग्ध नहीं लग रहा है.
पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि ऑटम का शव उनके घर से बीती 26 फरवरी को बरामद किया गया था. ऑटम की कंपनी फर्स्ट मेटा ने इस घटना पर शोक जताया है. गौरतलब है कि फर्स्ट मेटा कंपनी अपने यूजर्स को वर्चुअल करंसी के बदले में असल करंसी देने वाली कंपनी थी.
बिट क्वाइन के भविष्य को लेकर दुनिया भर में उंगली उठ रही है. पिछले महीने ही इस वर्चुअल करंसी का आदान प्रदान करने वाला टोक्यो एक्सचेंज बंद हो गया.

Advertisement
Advertisement