अपने 13 साल के स्टूडेंट के साथ अश्लील हरकतें करने वाली 42 साल की टीचर को कोर्ट ने छह महीने की सजा सुनाई है. यह फैसला सिंगापुर की एक कोर्ट ने बुधवार को लिया. महिला टीचर पर स्टूडेंट को कई जगह काटने के अलावा उसका यौन शोषण करने का आरोप था.
स्ट्रेट टाइम्स में छपी एक खबर के मुताबिक 5 फरवरी को सुनवाई के दौरान महिला टीचर ने अपना अपराध कबूल लिया था. उस पर अपने स्टूडेंट को होठों पर चूमने और गर्दन, कंधे समेत कई जगह लव बाइट्स देने का आरोप लगा था.
फैसला सुनाते हुए जज ने कहा कि यह एक ऐसा मामला है, जिसमें टीचर ने अपने स्टूडेंट को जबरन सेक्स के कई पाठ पढ़ाने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में बाल हितों को ध्यान में रखते हुए टीचर को जेल भेजे जाने का फैसला बिल्कुल दुरुस्त है. जज के मुताबिक टीचर अपने कर्तव्य पालन में पूरी तरह से असफल रही हैं.
टीचर के बेटे का दोस्त था पीड़ित
रिपोर्ट में दिए ब्यौरों के मुताबिक पीड़ित लड़का टीचर के बेटे का दोस्त था. दोनों स्कूल की फुटबॉल टीम में एक साथ थे. टीचर ने लड़के से फेसबुक पर दोस्ती की और फिर घंटों चैट करने लगी. उसके बाद टीचर ने स्टूडेंट से पब्लिक पार्क में मुलाकात की और तभी इस यौन अपराध को अंजाम दिया. 22 अक्टूबर से 13 नवंबर 2012 के बीच चार बार ऐसा हुआ, जब स्टूडेंट अपनी टीचर के कहने पर स्कूल नहीं गया. इसके बजाय दोनों कभी पार्क तो कभी मूवी थिएटर गए.
मां ने पकड़ा टीचर का अपराध
टीचर पार्क में घूमने के दौरान अपने स्टूडेंट को किस करती थी औऱ उसके शरीर पर निशान बनाती थी. ऐसे ही एक ट्रिप के बाद लड़के की मां ने यह निशान देख लिए. उसने पूछताछ के दौरान अपनी मां को टीचर के साथ रिश्तों के बारे में सब सच बता दिया. फिर पैरेंट्स ने स्कूल को इस बारे में सूचित किया और पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई. इसके बाद टीचर को स्कूल से सस्पेंड कर दिया गया और कोर्ट में मामला चला.