scorecardresearch
 

ब्रेस्ट में बम छिपाकर हमले की साजिश, निशाने पर हीथ्रो एयरपोर्ट

लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट पर हाईअलर्ट जारी कर दिया गया है. ब्रिटिश अधिकारियों को डर है कि महिला सुसाइड बॉम्बर्स अपने ब्रेस्ट में बम छिपाकर यहां धमाका कर सकती हैं.

Advertisement
X
हीथ्रो एयरपोर्ट
हीथ्रो एयरपोर्ट

लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट पर हाईअलर्ट जारी कर दिया गया है. ब्रिटिश अधिकारियों को डर है कि महिला सुसाइड बॉम्बर्स अपने ब्रेस्ट में बम छिपाकर यहां धमाका कर सकती हैं. ब्रिटिश विशेषज्ञों की मानें तो ऐसे सबूत मिले हैं कि अल-कायदा ऐसी महिला सुसाइड बॉम्बर्स तैयार कर रहा है.

एक ब्रिटिश अखबार के मुताबिक ब्रेस्ट में प्लांट किए गए इन बमों में अगर एक खास प्रकार का लिक्विड मिलाया जाए तो धमाका हो सकता है और यह धमाका इतना जोरदार होगा कि पूरा प्लेन उड़ सकता है.

हीथ्रो एयरपोर्ट के एक स्टाफ ने डेली मिरर को बताया, 'यह डर स्वाभाविक है. हमें आदेश दिए गए हैं कि हम चौकस रहें क्योंकि ऐसी सूचना मिली है कि कुछ महिला सुसाइड बॉम्बर ब्रेस्ट में बम छिपाकर हमला कर सकती है.'

स्टाफ मेंबर ने कहा, 'हमारे लिए ये काफी मुश्किल है. लेकिन हम हाई अलर्ट पर हैं. छुट्टियों का समय है और इस दौरान भीड़ बहुत होती है.' सुरक्षा अधिकारियों के मुताबिक अल-कायदा का बम एक्सपर्ट इब्राहिम अल-असीरी ने लोगों के शरीर के अंदर बम रखने के इस कारमाने को अंजाम दिया है. केमिस्ट्री के छात्र रह चुके असीरी को टाइम मैगजीन ने उसकी बम बनाने की क्षमता के लिए 'दुनिया का सबसे खतरनाक आतंकवादी' करार दिया था.

Advertisement

सुरक्षा अधिकारी की माने तो असीरी ने ऐसे बम को बनाया है जिसका पता सिक्योरिटी चेक के दौरान नहीं लग पाएगा. इससे पहले कई मामलों में असीरी का नाम आ चुका है.

Advertisement
Advertisement