scorecardresearch
 

स्‍तनपान के वक्‍त बच्‍चे ने दांत से काटा तो मां ने गोद दिया कैचियों से

एक मां की क्रूर हरकत के बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे. स्‍तनपान के वक्‍त जब बच्‍चे ने दांत काट दिया तो मां ने उसके चेहरे को 90 बार कैंचियों से गोद कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. मामला चीन के जियांगसू प्रोविंस का है.

Advertisement
X
बेबी जिया बाओ
बेबी जिया बाओ

एक मां की क्रूर हरकत के बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे. स्‍तनपान के वक्‍त जब बच्‍चे ने दांत काट दिया तो मां ने उसके चेहरे को 90 बार कैंचियों से गोद कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. मामला चीन के जियांगसू प्रोविंस का है.

जिया बाओ नाम का यह बच्‍चा महज 8 महीने का है और अपनी मां की क्रूरता के चलते उसे 100 टांके लगाए गए हैं. खबर के मुताबिक बच्‍चा अपनी मां और दो चाचाओं के साथ रहता है. इन्‍हीं में से एक ने बच्‍चे को खून से लथपथ हालत में आंगन में पड़ा देखा और वह भागकर उसे अस्‍पताल ले गया.

डेली मेल के मुताबिक बाद में बच्‍चे की मां ने कबूल कर लिया कि उसने ही बच्‍चे को मारा था क्‍योंकि दूध पिलाते वक्‍त उसने उसे दांत काट दिया था. उधर, पड़ोसियों ने स्‍थानीय प्रशासन से गुहार लगाई है कि वे बच्‍चे को अपने साथ ले जाएं, लेकिन उन्‍होंने ऐसा करने से मना कर दिया.

प्रशासन का कहना है कि अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि बच्‍चे की मां मानसिक रोगी है. और वैसे भी बच्‍चे के पास उसके चाचा हैं.

Advertisement
Advertisement