scorecardresearch
 

यौन उत्पीड़न के आरोप का सामना कर रहे अमेरिकी रिपब्लिकन सांसद ने की आत्महत्या

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और मिशेल ओबामा की बंदरों से तुलना करने के भड़का फेसबुक पोस्ट करने वाले एक रिपब्लिकन सांसद ने आत्महत्या कर ली. केंटुकी से सांसद डैन जॉनसन पर एक किशोरी का यौन शोषण करने का आरोप भी लगा था.

Advertisement
X
अमेरिकी रिपब्लिकन सांसद डैन जॉनसन ने की आत्महत्या
अमेरिकी रिपब्लिकन सांसद डैन जॉनसन ने की आत्महत्या

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और मिशेल ओबामा की बंदरों से तुलना करने के भड़का फेसबुक पोस्ट करने वाले एक रिपब्लिकन सांसद ने आत्महत्या कर ली. केंटुकी से सांसद डैन जॉनसन पर एक किशोरी का यौन शोषण करने का आरोप भी लगा था.

बुलिट काउंटी शेरिफ डॉनी टिन्नेल ने बताया कि 57 वर्षीय जॉनसन ने माउंट वाशिंगटन, केंटुकी में एक पुल पर खुद को गोली मार ली. टिन्नेल ने सांसद की मौत की पुष्टि की. जॉनसन वर्ष 2016 में निर्वाचित हुए थे. उनकी फेसबुक पर कुछ नस्लवादी टिप्पणियों के सामने आने के बाद रिपब्लिकन नेताओं ने उनसे चुनावी दौड़ से बाहर होने का अनुरोध किया था लेकिन इसे दरकिनार करते हुए उन्होंने चुनाव जीता. उन पर एक महिला ने आरोप लगाया था कि सांसद ने वर्ष 2013 में अपने घर के बेसमेंट में उसका यौन उत्पीड़न किया था.

Advertisement

बता दें कि 'द केंटकी सेंटर फॉर इनवेस्टिगेटिव रिपोटिर्ंग' ने सोमवार को एक रिपोर्ट प्रकाशित की थी कि जॉनसन ने 2012 में नए साल की पार्टी के बाद 17 वर्षीय पीड़िता का यौन उत्पीड़न किया था जो उनकी बेटी की मित्र थी. जॉन्सन ने मंगलवार को इन आरोपों को खारिज कर दिया.

Advertisement
Advertisement