scorecardresearch
 

लखनऊ: बैंक की दो दीवारें तोड़ी, गैस कटर से काटा लॉकर रूम, करोड़ों के जेवर लूट बदमाश फरार

गैस कटर की सहायता से लॉकर रूम को काटा गया और फिर हर एक लॉकर के कुंडे को काटकर रखे जेवरात व अन्य कीमती सामान चोरी कर लिए. पुलिस ने अब तक की तफ्तीश में बैंक में लगे चार सीसीटीवी फुटेज हासिल किए हैं.

Advertisement
X
बैंक से करोड़ों के जेवरात ले गए बदमाश
बैंक से करोड़ों के जेवरात ले गए बदमाश

लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र में अयोध्या हाईवे किनारे इंडियन ओवरसीज बैंक में रविवार शाम उस समय हड़कंप मच गया जब बैंक मैनेजर ने पुलिस को सूचना दी कि बैंक में चोरी हो गई है. बताया गया बदमाशों ने बैंक के लॉकर रूम को गैस कटर से काटा और फिर 90 लॉकरों में से करीब 42 लॉकर काट दिए. 

इस दौरान चोर लॉकर्स में रखे गए करोड़ों के जेवरात चोरी कर ले गए.  घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस के अलावा वह ग्राहक भी छुट्टी वाले दिन बैंक पहुंचे जिन्होंने अपने जिंदगी भर की कमाई से बनाए गए गहने और पुश्तैनी जेवरात बैंक के लॉकर में रखे थे.

सुनसान गली से बैंक तक पहुंचे बदमाश

मिली जानकारी के अनुसार, बदमाश बैंक में पीछे से घुसे थे. बैंक में पीछे जाने के लिए एक सुनसान गली और उस गली में ऊंची दीवार के बाद एक जर्जर दीवार को तोड़कर बदमाश अंदर गए. अंदर करीब 40 मीटर चलने के बाद बैंक की 9 इंच की दो दीवारों को तोड़ा और फिर लॉकर रूम में पहुंचे. 

यह भी पढ़ें: दिल्ली से कार चुराकर कई राज्यों में करते थे सप्लाई, लग्जरी कार चोरी गिरोह के 2 सदस्य गिरफ्तार

Advertisement

गैस कटर की सहायता से लॉकर रूम को काटा गया और फिर हर एक लॉकर के कुंडे को काटकर रखे जेवरात व अन्य कीमती सामान चोरी कर लिए. पुलिस ने अब तक की तफ्तीश में बैंक में लगे चार सीसीटीवी फुटेज हासिल किए हैं. चार सीसीटीवी फुटेज में एक बदमाश बैंक के बाहर पहरेदारी नजर आ रहा है तो वही तीन अन्य बैंक के अंदर घुसते नजर आ रहे हैं. 

वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाशों ने siren/ alarm सिस्टम के साथ साथ सीसीटीवी के तार भी काट दिए. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है. अभी तक बदमाशों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा है.

यह भी पढ़ें: बच्चों के मिड-डे मील से अंडे चुराकर घर ले गए सरजी, कैमरे में रिकॉर्ड हुई चोरी, वीडियो वायरल

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement