scorecardresearch
 

बच्चों के मिड-डे मील से अंडे चुराकर घर ले गए सरजी, कैमरे में रिकॉर्ड हुई चोरी, वीडियो वायरल

12 दिसंबर को रिकॉर्ड किए गए वीडियो में प्रधानाध्यापक बच्चों के मिड-डे मील के तहत स्कूल में आए अंडों को अपनी झोली में डालते हुए और उन्हें अपने घर ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं. यह घटना सामने आते ही स्कूल के बच्चों के माता-पिता ने प्रधानाध्यापक की बर्खास्तगी की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है.

Advertisement
X
Bihar School Head Master Steals Mid Day Meal Eggs
Bihar School Head Master Steals Mid Day Meal Eggs

बिहार के वैशाली जिले के एक सरकारी स्कूल के प्रधानाध्यापक की हरकत ने सभी को हैरान कर दिया है. जिले के एक सरकारी स्कूल में हेडमास्टर बच्चों को मिड-डे मील में मिलने वाले अंडे चोरी करते देखे गए हैं. अंडे चोरी करते हुए मास्टर साहब का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद राज्य शिक्षा विभाग ने मामले की जांच शुरू की और पाया कि यह घटना वैशाली के लालगंज ब्लॉक के रिखर गांव के एक मध्य विद्यालय की है. शिक्षा विभाग ने आरोपित प्रधानाध्यापक सुरेश साहनी को नोटिस जारी करते हुए पूछा कि उनके खिलाफ चोरी का मामला दर्ज क्यों न किया जाए. विभाग ने यह भी कहा कि सुरेश साहनी ने शिक्षा विभाग की छवि को नुकसान पहुंचाया है. 

12 दिसंबर के इस वीडियो में प्रधानाध्यापक बच्चों के मिड-डे मील के लिए आए अंडे अपनी झोली में डाल रहे हैं और उन्हें अपने घर ले जाते हुए देखा जा सकता है. इस घटना के बाद, स्कूल में पढ़ाई कर रहे बच्चों के माता-पिता ने प्रधानाध्यापक की बर्खास्तगी की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया है. हालांकि, प्रधानाध्यापक सुरेश साहनी ने अपने ऊपर लगे आरोपों को नकारते हुए कहा कि उन्होंने अंडे अपने घर नहीं ले गए थे, बल्कि वे अंडे स्कूल के कुक को दे रहे थे.

Advertisement

लोगों से जताई नाराजगी

हेडमास्टर के इस वीडियो पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. अधिकतर सोशल मीडिया यूजर्स ने इस वीडियो पर नाराजगी जताई है. उनका कहना है कि एक प्रिंसिपल को इस तरह की हरकत करने से बचना चाहिए. वहीं, कई लोगों को यह भी कहना है कि हो सकता है वाकई में मास्टर जी कुक को अंडे दे रहे हों. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement