scorecardresearch
 

प्रयागराज बाढ़ पर अखिलेश यादव के 'X' पोस्ट पर गरजे केशव मौर्य, बोले–'दूध पीता बच्चा हैं अखिलेश'

प्रयागराज में बाढ़ पर अखिलेश यादव के तंज 'तीर्थराज क्यों डूब रहा है?' पर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भड़क उठे. कौशांबी में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने अखिलेश को 'दूध पीता बच्चा' बताया और कहा कि बयानबाजी से सेवा नहीं होती. बाढ़ एक प्राकृतिक आपदा है, सरकार ने हर जरूरी इंतजाम किए हैं.

Advertisement
X
बाढ़ पर बयानबाज़ी तेज.(Photo: Akhilesh Kumar/ITG)
बाढ़ पर बयानबाज़ी तेज.(Photo: Akhilesh Kumar/ITG)

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आई बाढ़ पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के 'X' पर किए पोस्ट को लेकर सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. सपा प्रमुख के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने तीखा हमला बोला है.

मंगलवार को कौशांबी के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे केशव मौर्य ने सर्किट हाउस सयारा में पार्टी पदाधिकारियों और अधिकारियों के साथ बैठक की. इसी दौरान पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने अखिलेश यादव को 'दूध पीता बच्चा' कह दिया.

यह भी पढ़ें: प्रेमजाल में फंसा कर कराया धर्म परिवर्तन, फिर किया गैंगरेप, कौशांबी में धर्मांतरण का सनसनीखेज मामला, आरोपी गिरफ्तार

दरअसल, अखिलेश यादव ने प्रयागराज में बाढ़ को लेकर X पोस्ट पर करते हुए तंज कसा था, जिसमें लिखा था 'एक अरब की पावन डुबकी का कर दिया प्रबंध, तीर्थराज क्यों डूब रहा है? पूछो तो, मुंह बंद'. इसी पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए डिप्टी सीएम मौर्य ने कहा कि यह प्राकृतिक आपदा है और ऐसी आपदाएं कहीं भी आ सकती हैं.

सरकार ने समय रहते सभी जरूरी इंतजाम किए हैं और आगे भी जो जरूरत होगी वह पूरी की जाएगी. केशव मौर्य ने सपा प्रमुख को निशाने पर लेते हुए कहा, 'अखिलेश यादव सत्ता से बाहर हैं, इसलिए विचलित और बौखलाए हुए हैं. उनके पास सेवा करने वाले कार्यकर्ता नहीं, बल्कि गुंडे, माफिया और दंगाई हैं. वे बयानबाजी में वीरता दिखाते हैं, लेकिन सेवा में नहीं'.

Advertisement

कौशांबी

उन्होंने आगे कहा कि भाजपा सरकार और कार्यकर्ता हर स्थिति में जनता के साथ खड़े हैं और राहत कार्यों में लगातार लगे हुए हैं. बयानबाज़ी से कोई लाभ नहीं होगा, असली सेवा जमीन पर उतरकर करनी होती है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement