scorecardresearch
 

यमुना एक्सप्रेस-वे पर हादसा: आगरा से शादी कर दिल्ली लौट रही थी फैमिली, रात को कार में फंस घिसटती रही डेड बॉडी

Mathura News: मथुरा जिले में दिल्ली के कंझावला जैसी घटना हादसा सामने आई है. यमुना एक्सप्रेस-वे पर एक स्विफ्ट कार युवक के शव को करीब 10 किलोमीटर तक घसीटते ले गई. यह गाड़ी दिल्ली के संगम विहार इलाके में रहने वाले एक परिवार की है. कार सवार पांच लोगों का यह परिवार आगरा से रात में दिल्ली लौट रहा था.

Advertisement
X
इसी कार में फंसकर घिसटती रही डेड बॉडी.
इसी कार में फंसकर घिसटती रही डेड बॉडी.

Mathura News: यमुना एक्सप्रेसवे के मांट टोल नाके पर एक स्विफ्ट कार के पिछले हिस्से में डेड बॉडी फंसी मिली. पता चला है कि यह गाड़ी दिल्ली के संगम विहार इलाके में रहने वाले एक परिवार की है. कार सवार पांच लोगों का यह परिवार आगरा से रात में दिल्ली लौट रहा था और उसी दौरान टोल नाके पर उनकी कार से क्षत-विक्षत लाश के टुकड़े मिले. 

मांट थाना पुलिस के मुताबिक, राजधानी नई दिल्ली के तिगड़ी पुलिस स्टेशन इलाके स्थित संगम विहार में रहने वाले वीरेंद्र कुमार अपने चाचा-चाची, दीदी-जीजाजी और 2 बच्चों सहित मामा की लड़की के विवाह में शामिल होने आगरा गए हुए थे और शादी समारोह से निपटकर मंगलवार रात 1 बजे यमुना एक्सप्रेसवे के रास्ते घर लौट रहे थे. तभी मथुरा के मांट टोल नाके पर खड़े टोलकर्मियों की नजर उनकी कार के पिछले हिस्से पर पड़ी और भयावह नजारा देख वो दंग रह गए. 

टोलकर्मियों ने देखा कार में फंसा क्षत-विक्षत शव 

दरअसल, टोलकर्मियों ने देखा कि स्विफ्ट कार के पिछले हिस्से में एक युवक का क्षत-विक्षत शव फंसा हुआ है. उन्होंने कार को आगे बढ़ने से रोका. आनन-फानन में इस मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव के चिथड़ों को जैसे-तैसे समेटा और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल रवाना किया. 

Advertisement

मृतक की हो गई शिनाख्त 

पुलिस मृतक के शव की पहचान कर ली गई है. बताया जाता है कि स्विफ्ट कार (DL12 CT2125) आगरा से नोएडा की ओर जा रही थी. फिलहाल मृतक के शव की पहचान नहीं हो सकी है. मृतक की पहचान 25 साल के रिजपाल सिंह पुत्र मूलचंद निवासी उरेंग थाना बकेवर जनपद इटावा के रूप में की गई है. वह दिल्ली में कोरियर कंपनी की गाड़ी चलाता था. रिजपाल जब नोएडा से वापस गांव जा रहा था, तब यह हादसा हुआ. 

माइलस्टोन 106 के पास मिले थे जूते और मोबाइल 

एसपी ग्रामीण त्रिगुण विशन ने बताया कि एक्सप्रेसवे पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने पर पता चला कि माइलस्टोन 106 पर जूता, मोबाइल और बॉडी के अवशेष पड़े मिले हैं. संभवत: हादसा इसी जगह हुआ होगा. अब पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है. 

कार चालक ने कहा- उनकी गाड़ी से नहीं हुई कोई दुर्घटना

इस मामले में कार चालक वीरेंद्र कुमार का कहना है कि यमुना एक्सप्रेस-वे पर रात के समय कोहरा था.उनकी गाड़ी से कोई दुर्घटना नहीं हुई. किसी दूसरे वाहन से हुई होगी और शव उसकी गाड़ी में फंस गया होगा. फिलहाल इस मामले में अभी कोई केस दर्ज नहीं हुआ है और न ही पुलिस के पास कोई शिकायत आई है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement