scorecardresearch
 

7 साल में इतना बदल गया महिला का लुक, तस्वीरें देख यूजर्स हैरान!

एक महिला ने मां बनने के बाद और पहले के अपने लुक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. महिला की कहानी टिकटॉक पर वायरल हो गई है.

Advertisement
X
जिल नाम की महिला ने टिकटॉक पर अपना वीडियो शेयर किया है (Tiktok/@jill200016)
जिल नाम की महिला ने टिकटॉक पर अपना वीडियो शेयर किया है (Tiktok/@jill200016)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जिल नाम की महिला ने शेयर किया वीडियो
  • महिला को यूजर्स कर रहे ट्रोल

एक महिला का वीडियो टिकटॉक पर वायरल हो गया है जो 2 बच्चों की मां है. महिला ने वीडियो में खुद के शरीर के Transformation को दिखाया है. जिल नाम की महिला का कहना है कि 7 सालों में वह काफी अधिक बदल गई हैं. इस दौरान उन्होंने दो बच्चों को जन्म दिया है.

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को देखकर कई यूजर्स हैरान भी हो गए. कुछ यूजर्स ने यह भी पूछा कि क्या ये दोनों अलग-अलग लोग हैं? जिल ने वीडियो में अपनी 7 साल पहले की फोटो दिखाई है. वहीं दूसरी फोटो में उन्होंने शादी और दो बच्‍चों के बाद की बॉडी दिखाई है.

द सन की रिपोर्ट के अनुसार, जिल अमेरिका के केंटकी की रहने वाली है. जिल ने वीडियो के कैप्शन में लिखा- वह लड़की जिसके बारे में उसने (पति) सोचा कि वह हमेशा ऐसी ही रहेगी, लेकिन... पहली फोटो में जिल ने जींस और टॉप पहना है और उनके कर्ली बाल दिखाई देते हैं.

 

वहीं जिल ने एक वीडियो में अपनी लव स्‍टोरी भी शेयर की है. जिल ने बताया कि उन्होंने 14 साल की उम्र में डेटिंग करना शुरू किया था. अब वह 22 साल की हैं, साथ ही उनका एक छोटा परिवार भी है. जिल के परिवार में एक बेटा और एक बेटी हैं. 

Advertisement

वहीं जिल का कहना है कि अब वह अपना वजन कम करने पर फोकस कर रही हैं. वह पिछले साल के जुलाई की तुलना में 22 किलो वजन कम भी कर चुकी हैं.

वीडियो वायरल होने के बाद कई यूजर्स ने जिल को ट्रोल करना भी शुरू कर दिया. हालांकि कई यूजर्स ने जिल का खुलकर सपोर्ट भी किया. 

 

Advertisement
Advertisement