scorecardresearch
 

विराट कोहली ने जड़ी फिफ्टी, लोगों को याद आया नाना पाटेकर ने खाना खाया या नहीं? मीम्स वायरल

आप कहेंगे कि विराट के रन बनाने या न बनाने का नाना पाटेकर से क्या कनेक्शन है. आखिर लोग भारत और वनडे सीरीज के आखिरी मैच में विराट कोहली के बनाए 52 रन को नाना पाटेकर के खाने से क्यों जोड़ रहे हैं? इसका जवाब सोशल मीडिया पर है. सोशल मीडिया की दुनिया में ऐसी कड़ियां जोड़ी जाती हैं, जिससे आपको समझ आ जाएगा कि विराट के रन और नाना पाटेकर के भरपूर खाने का क्या कनेक्शन है. लोग इस पर मीम्स क्यों शेयर कर रहे हैं.

Advertisement
X
कोहली की पारी शुरू होते ही नाना पाटेकर ट्रेंड करने लगे( Photo-PTI)
कोहली की पारी शुरू होते ही नाना पाटेकर ट्रेंड करने लगे( Photo-PTI)

आप कहेंगे कि विराट के रन बनाने या न बनाने का नाना पाटेकर से क्या कनेक्शन है. आखिर लोग भारत और वनडे सीरीज के आखिरी मैच में विराट कोहली के बनाए 52 रन को नाना पाटेकर के खाने से क्यों जोड़ रहे हैं? इसका जवाब सोशल मीडिया पर है. सोशल मीडिया की दुनिया में ऐसी कड़ियां जोड़ी जाती हैं, जिससे आपको समझ आ जाएगा कि विराट के रन और नाना पाटेकर के भरपूर खाने का क्या कनेक्शन है. लोग इस पर मीम्स क्यों शेयर कर रहे हैं.

अब जानते हैं कि इसकी वजह क्या है. दरअसल, हाल ही में नाना पाटेकर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि विराट कोहली उनके पसंदीदा क्रिकेटर हैं. उन्हें कोहली इतने ज्यादा पसंद हैं कि अगर वह आउट हो जाते हैं तो उनकी भूख मर जाती है और वह खाना छोड़ देते हैं.

कोहली रन बनाएं या नहीं, लोगों को बस नाना पाटेकर याद आ जाते हैं!

इसके बाद से कोहली के रन बनाने या न बनाने पर सोशल मीडिया पर नाना पाटेकर का जिक्र होने लगा. जब कोहली अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते, तो लोग मजाकिया अंदाज में कहते हैं कि बेचारे नाना पाटेकर आज भूखे सो गए होंगे. वहीं, जब कोहली रन बनाते हैं, तो लोग खुशी जताते हैं कि आज नाना पाटेकर ने पेट भरकर खाना खाया होगा. कोहली की इस पारी के बाद ही X पर नाना पाटेकर छा गए. उनके खाने से जुड़े मीम्स और इमोजी वायरल होने लगे.

Advertisement

देखें मजेदार मीम्स

कोहली की पारी शुरू होते ही नाना पाटेकर

 जब विराट कोहली ने जड़ी फिफ्टी

 

 

 

नाना पाटेकर का आज का प्लान

 

 

 

 

 

 

 

भारत और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे आखिरी मुकाबले में क्या हुआ. इस मैच में भारतीय टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी कर रही थी. मुकाबले में भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. पिछले मैच में शतक लगाने वाले रोहित शर्मा दूसरे ही ओवर में आउट हो गए. मार्क वुड ने उन्हें विकेटकीपर फिल सॉल्ट के हाथों कैच आउट कराया.

रोहित ने दो गेंदों पर सिर्फ 1 रन बनाया. इसके बाद शुभमन गिल और विराट कोहली ने पारी को संभाला. कोहली ने 50 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. यह उनके वनडे करियर का 73वां अर्धशतक रहा।.हालांकि, कोहली अर्धशतक जड़ने के कुछ देर बाद ही पवेलियन लौट गए. उन्होंने 7 चौकों और 1 छक्के की मदद से 55 गेंदों में 52 रन बनाए.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement