scorecardresearch
 

सबसे खतरनाक सीरियल किलर, 200 महिलाओं का कर चुका है कत्ल, हत्या की बताई अजीबोगरीब वजह

रूस में 200 से ज्यादा महिलाओं का क्रूरता से रेप और टॉर्चर के बाद हत्या करने वाला सीरियल किलर जेल में बंद है. और वह रूस का एकमात्र ऐसा शख्स है जो दो आजीवन कारावास की सजाएं काट रहा है.

Advertisement
X
Photo- AFP
Photo- AFP
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 200 से ज्यादा महिलाओं का किया मर्डर
  • अब जेल में सजा भुगत रहा रूसी पुलिसकर्मी
  • मर्डर से पहले महिलाओं को देता था टॉर्चर

200 से ज्यादा महिलाओं की क्रूरता से हत्या करने वाला रूस का सबसे खतरनाक सीरियल किलर इस समय जेल की सजा काट रहा है. वह रूस का एकमात्र ऐसा व्यक्ति है जो दो आजीवन कारावास की सजाएं काट रहा है. इसका नाम मिखाइल पोपकोव है जो कि रूस में पुलिस की नौकरी करता था.

'डेली स्टार' में छपी एक खबर के मुताबिक, उसे रूस का सबसे दुष्ट सीरियल किलर इसलिए कहा जाता है क्योंकि उसने मासूम महिलाओं की हत्या बहुत ही क्रूरता से की, जिसे सुनकर किसी की भी रूह कांप जाए. वह महिलाओं की हत्या करने से पहले उन्हें कुल्हाड़ी, हथौड़ा और चाकू जैसे तेजदार हथियारों से घंटों तक टॉर्चर देता था.

पुलिस ने उन महिलाओं के शवों को देखा था, तब उन्होंने दोषी मिखाइल को 'वेयरवोल्फ' करार दिया. जो कि मानव के रूप में एक भेड़िया होता है. 57 वर्षीय सीरियल किलर मिखाइल करीब दो दशकों तक अपने ही होमटाउन अंगार्स्क में इस तरह की घटनाओं को अंजाम देता रहा और किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी. कोई उस पर शक भी नहीं करता था क्योंकि वह एक पुलिसकर्मी था.

जब पुलिस ने इस दुष्ट सीरियल किलर को गिरफ्तार किया, तो साल 2015 में कोर्ट ने उसे 22 महिलाओं के मर्डर के लिए आजीवन कारावास की सजा सुनाई. ये सजा उसे साल 1992 से 2010 के बीच की गई हत्याओं के लिए थी.

Advertisement

वह इतना चालाक था कि हत्या के बाद शवों को सड़क किनारे जंगलों में फैंक देता था. और इंवेस्टिगेशन करने के लिए भी खुद ही जाता था. जब कोर्ट ने मिखाइल से हत्या करने का कारण पूछा तो उसने कहा, ''मैंने शहर से गंदगी का सफाया किया है. इन महिलाओं को उनके अनैकित व्यवहार के लिए सजा मिली है. और इसका मुझे कोई पछतावा नहीं है.''

Photo- AFP
Photo- AFP

मिखाइल ने ये भी बताया कि वह कैसे महिलाओं का शिकार करता था. पहले वह क्लब और बार के आसपास घूमता था. फिर महिलाओं को लिफ्ट देने के बहाने अपनी गाड़ी में बैठाता था. बाद में एक एकांत जगह जाकर पहले उनसे रेप करता था. फिर उन्हें टॉर्चर देते हुए उनका मर्डर कर देता था.

बीबीसी के मुताबिक, मिखाइल का शिकार सिर्फ महिलाएं ही होती थीं. लेकिन इसके अलावा भी उसने एक अन्य शख्स और एक पुलिसकर्मी का भी मर्डर किया है.

पुलिस ने मिखाइल को एक मृतका के पास मिले उसकी गाड़ी के टायर के निशान के जरिए पहचाना था. इसके बाद मिखाइल का डीएनए टेस्ट करवाया गया और इसमें पता चला कि वही उस महिला का हत्यारा था. इसी के बाद धीरे-धीरे खुलासा हुआ कि उसने 200 से ज्यादा महिलाओं की हत्या की है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement