scorecardresearch
 

जब बीवी को ड्राइव पर ले गए PAK सांसद, भारतीय गानों का दीवाना है कपल

पाकिस्तान में सत्ताधारी पार्टी के 49 वर्षीय सांसद डॉ. आमिर लियाकत हुसैन (Aamir Liaquat Hussain) 18 साल की Syeda Dania Shah से अपनी तीसरी शादी को लेकर सुर्खियों में हैं.

Advertisement
X
Photo: Aamir Liaquat And Syeda Dania Shah
Photo: Aamir Liaquat And Syeda Dania Shah
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सुर्खियों में 49 वर्षीय पाकिस्तानी सांसद
  • 18 साल की पत्नी संग वीडियो वायरल

पाकिस्तान के सांसद डॉ. आमिर लियाकत हुसैन (Aamir Liaquat Hussain) की तीसरी पत्नी सईदा दानिया शाह (Syeda Dania Shah) के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. 49 वर्षीय आमिर लियाकत ने हाल ही में 18 साल की दानिया शाह से शादी रचाई है. उनके वीडियोज देखकर लगता है कि कपल भारतीय गानों का दीवाना है. 

दरअसल, पिछले कुछ दिनों में Syeda Dania Shah के इंस्टाग्राम (Instagram) और टिकटॉक (TikTok) अकाउंट से कई वीडियोज/फोटोज शेयर किए गए हैं. किसी वीडियो में सईदा पति Aamir Liaquat संग कार से घूमती नजर आ रही हैं तो किसी वीडियो में वो खुद कार ड्राइव कर रही हैं. 

पाकिस्तानी कपल भारतीय गानों का दीवाना  

दिलचस्प बात ये है कि सईदा के वीडियो के बैकग्राउंड में जो गाने बज रहे हैं, उनमें अधिकांश भारतीय रोमांटिक गाने हैं. इससे मालूम पड़ता है कि इस पाकिस्तानी कपल (Pakistani Couple) को भारतीय गाने काफी पसंद हैं. आप भी देखिए कुछ विडीयोज- 

आमिर लियाकत द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए एक रोमांटिक वीडियो में तो बैकग्राउंड में बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर अमरीश कुमार की आवाज आ रही है. वीडियो में कपल एक बेड पर लेटे हुए दिखाई दे रहे हैं. 

Advertisement

एक पोस्ट में आमिर लियाकत ने अपनी तीसरी पत्नी की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि सईदा बहुत ही प्यारी, खूबसूरत और सिंपल हैं.

सईदा दानिया शाह के वायरल वीडियो

आपको बता दें कि आमिर लियाकत हुसैन पाकिस्तान के पीएम इमरान खान (PAK PM, Imran Khan) की पार्टी PTI के नेता हैं. उन्होंने हाल ही में ट्वीट करके 18 साल की दानिया शाह से अपनी तीसरी शादी की जानकारी दी है.

इसी बीच उनकी दूसरी पत्नी सैयदा तूबा अनवर (Syeda Tuba Anwar) ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में तलाक की जानकारी दी थी. आमिर और तूबा पिछले 14 महीनों से अलग-अलग रह रहे थे.  

Advertisement
Advertisement