scorecardresearch
 

'ओमशिग्नल' नाम की कंपनी ने एक ऐसी शर्ट तैयार की है जो दिल का हाल बताती है

वह दिन शायद अब दूर नहीं, जब एक शर्ट आपके दिल का हाल बताएगी. कुछ खास किस्म के धागों से बुनी यह कमीज आपके दिल के कई राज जैसे हृदयगति, कैलोरी आदि की जानकारी आप तक पहुंचाता है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

वह दिन शायद अब दूर नहीं, जब एक शर्ट आपके दिल का हाल बताएगी. कुछ खास किस्म के धागों से बुनी यह कमीज आपके दिल के कई राज जैसे हृदयगति, कैलोरी आदि की जानकारी आप तक पहुंचाता है. खासकर व्यायाम करते समय यह कपड़ा काफी उपयोगी साबित होगा.

इस खास किस्म के कपड़े को 'ओमशिग्नल' नाम की एक कंपनी ने बनाया है. इस कपड़े में खास किस्म के उपकरण लगे हैं, जो आपके दिल की स्थिति को विद्युतीय सिग्नल में बदल कर एक दूसरे उपकरण को भेजते हैं, जिसे 'लिटिल ब्लैक बॉक्स' का नाम दिया गया है.

चूंकि कपड़े पर लगा उपकरण सीने के चारों ओर लगा रहता है, इसलिए यह हृदयगति के अलावा सांस लेते समय छाती के फूलने और सिकुड़ने से जुड़ी जानकारी भी देता है. यह कपड़ा दिन के खत्म होने के बाद यह भी बताता है कि आपके पास और कितनी ऊर्जा बची है, ताकि उसके हिसाब से आप अगले दिन अपनी तैयारी कर सकें.

Advertisement
Advertisement