scorecardresearch
 

मैथ्स टीचर ने पूछ लिया ऐसा सवाल, इंटरनेट पर आपस में ही भिड़ गए लोग

अब गणित के एक और सवाल और उसके उत्तर को लेकर लोग सोशल मीडिया पर आपस में भिड़ गए. दोनों ही गुट अपने-अपने उत्तर को सही ठहराने में जुटा हुआ था. गणित के इस सवाल ने ऑनलाइन दुनिया में हलचल पैदा कर दी है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मैथ्स के एक सवाल को लेकर सोशल मीडिया पर भिड़े यूजर्स
  • एक शिक्षक ने पूछा था छोटा सा सवाल

पिछले साल ट्विटर पर साझा किए गए गणित के एक सवाल ने इंटरनेट पर लोगों को दो खेमों में बांट दिया था और सभी अपने-अपने उत्तर को सही ठहराने में लगे हुए थे. इसमें किसका उत्तर सही था और कौन गलत? कोई भी इसका समाधान नहीं बता सका.

अब गणित के एक और सवाल और उसके उत्तर को लेकर लोग सोशल मीडिया पर आपस में भिड़ गए. दोनों ही गुट अपने-अपने उत्तर को सही ठहराने में जुटा हुआ था. गणित के इस सवाल ने ऑनलाइन दुनिया में हलचल पैदा कर दी है.

दरअसल @ABlondeAvocado नाम के एक यूजर ने गणित का एक सवाल सोशल मीडिया पर पोस्ट किया और लोगों को उसे सुलझाने की चुनौती दी. पोस्ट में गणित शिक्षक द्वारा सवाल 18x5 को केवल मानसिक कोशिशों के जरिए हल करने को कहा गया.

इस पर एक महिला शख्स ने उत्तर देते हुए लिखा,  मैंने 18 को 20 में बदलकर, फिर 20 x 5 = 100 करके शुरुआत की. "फिर 2x5 = 10, 100 - 10 = 90.  शायद मैंने सबसे जटिल रास्ता अपनाया लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि मैं सही जवाब पर पहुंच गई."

Advertisement

बहुत से लोगों ने इस पर प्रतिक्रिया दी और यह देखकर लोग हैरान रह गए कि सही उत्तर 90 तक पहुंचने के लिए कैसे सभी लोगों ने अलग-अलग रास्ते अपनाए. इसके बाद इस पर बहस शुरू हो गई की उत्तर तक पहुंचने का कौन सा रास्ता ज्यादा सटीक और सही था.

ये भी पढ़ें:


 

Advertisement
Advertisement