scorecardresearch
 

'सुसाइड बॉम्बर' को टैक्सी ड्राइवर ने गाड़ी में किया लॉक, थोड़ी ही देर में दहल उठी कार

टैक्सी ड्राइवर ने एक संदिग्ध आतंकवादी को अपनी गाड़ी में लॉक कर दिया. थोड़ी देर में एक धमाका हुई, जिसमें उस सुसाइड बॉम्बर की मौत हो गई है. इस ड्राइवर डेविड पेरी गंभीर रूप से घायल हो गया.

Advertisement
X
लिवरपूल में टैक्सी के अंदर ब्लास्ट और टैक्सी ड्राइवर डेविड पेरी
लिवरपूल में टैक्सी के अंदर ब्लास्ट और टैक्सी ड्राइवर डेविड पेरी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लिवरपूल महिला अस्पताल के बाहर हुआ था धमाका
  • टैक्सी ड्राइवर ने बॉम्बर को गाड़ी में कर दिया था लॉक

इंग्लैंड के लिवरपूल में टैक्सी ड्राइवर की बहादुरी के कारण कई लोगों की जिंदगी बच गई. दरअसल, इस टैक्सी ड्राइवर ने एक संदिग्ध आतंकवादी को अपनी गाड़ी में लॉक कर दिया. थोड़ी देर में एक धमाका हुई, जिसमें उस सुसाइड बॉम्बर की मौत हो गई है. इस ड्राइवर का नाम डेविड पेरी है, जो हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया.

हादसे के बाद टैक्सी ड्राइवर डेविड पेरी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी हालत गंभीर है. लोगों ने टैक्सी ड्राइवर के साहस को सलाम करते हुए कहा, 'डेविड पेरी द लिवरपूल हीरो !!!!'. लोगों ने कहा कि डेविड ने दूसरों को बचाने के लिए अपनी जान की परवाह नहीं की, वह हमारे शहर के लोगों को सुरक्षित रखने के लिए गाड़ी से कूद गया.
 
डेविड पेरी के दोस्त स्टीफन थॉमस ने कहा कि ड्राइवर मेरा साथी है, और उसने यात्री की संदिग्ध गतिविधि को देखा, इसलिए वह कार को लॉक करके बाहर कूद गया. उन्होंने आगे कहा, 'संदिग्ध ने खुद को उड़ा लिया, लेकिन मेरा दोस्त ठीक है, उसे कुछ चोटें आईं, जलन हुई, कान के पर्दे फट गए और कुछ छर्रे लगे, लेकिन वह ठीक है.'

Advertisement

जे कीट्स ने जवाब दिया: 'आपका साथी एक हीरो है, कार को भी लॉक कर दिया था, अच्छा किया उस आदमी ने.' बता दें कि उत्तरी इंग्लैंड के लिवरपूल शहर में रविवार को एक महिला अस्पताल के सामने कार में धमाका हुआ। इस घटना में एक शख्स की मौत हुई और एक घायल हुआ. जो शख्स घायल हुआ था, वह टैक्सी ड्राइवर डेविड पेरी है.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि डेविड पेरी को उस समय संदेह हुआ जब यात्री ने उन्हें कैथेड्रल जाने के लिए कहा, लेकिन फिर उसने अपना विचार बदल दिया और उस व्यक्ति ने डेविड पेरी को महिला अस्पताल में रुकने के लिए कहा, डेविड ने देखा कि उस आदमी के कपड़ों से किसी तरह की रोशनी जुड़ी हुई थी और वह उसके साथ खिलवाड़ कर रहा था.'

लिवरपूल अस्पताल के बाहर पहुंचते ही डेविड पेरी ने कार को लॉक करके गाड़ी से कूद गया. इसके थोड़ी देर बाद कार में जबरदस्त धमाका हुआ. इस धमाके की वजह से डेविड पेरी बुरी तरह घायल हो गया और उसके कान के पर्दे फट गए. इसके साथ ही उसको बम के कुछ छर्रे लगे.

 

Advertisement
Advertisement