scorecardresearch
 

महिला के कान में पूरी रात रेंगती रही मकड़ी, हुआ बेहद दर्द और फिर...

घटना चीन के हुनान प्रांत की है जहां झूझोउ की रहने वाली एक मरीज के कान के अंदर मकड़ी को रेंगता हुआ देखकर डॉक्टर भी दंग रह गए. डॉक्टर ने जब कैमरे के जरिए महिला के कान के अंदर देखा तो मकड़ी को जिंदा पाया.

Advertisement
X
कान के अंदर मकड़ी (तस्वीर - AsiaWire)
कान के अंदर मकड़ी (तस्वीर - AsiaWire)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • महिला के कान में पूरी रात रेंगती रही मकड़ी
  • डॉक्टर कैमरे से कान में मकड़ी को जिंदा देख रह गए दंग

कान में अगर कुछ चला जाए या फिर पानी की बूंद ही क्यों ना अंदर पहुंच जाए लोग बेचैन हो जाते हैं. ऐसे में जरा सोचिए उस महिला की क्या हालत हुई होगी जिसके कान के अंदर एक जिंदा मकड़ी रेंग रही थी. (तस्वीर - AsiaWire)

घटना चीन के हुनान प्रांत की है जहां झूझोउ की रहने वाली एक मरीज के कान के अंदर मकड़ी को रेंगता हुआ देखकर डॉक्टर भी दंग रह गए. डॉक्टर ने जब कैमरे के जरिए महिला के कान के अंदर देखा तो मकड़ी को जिंदा पाया. 

स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक कान में पूरी रात दर्द रहने के बाद यी नाम की महिला 18 अक्टूबर को अस्पताल गई थी. डॉक्टरों ने उन्हें बताया कि मकड़ी ने कथित तौर पर उसके कान के अंदर पूरी रात बिताई थी.

महिला ने बताया कि वह एक रात पहले बाहर गई थी जब उसने अपने कान में एक अजीब सी बेचैनी महसूस की, और उसे लगा कि वहां कोई शोर हो रहा है और जिससे उसे दर्द महसूस हो रहा था. कान में मकड़ी के रेंगने की वजह से उसे अंदर काफी खुजली हो रही थी जिसके बाद सुबह उसने अस्पताल जाने का फैसला किया.

Advertisement

स्थानीय मीडिया हाउस बीजिंग न्यूज के अनुसार, डॉक्टर को उसके कान की 'टाम्पैनिक मेम्ब्रेन की सतह पर' एक मकड़ी रेंगती हुई मिली. इसके बाद डॉक्टरों ने इलेक्ट्रिक ओटोस्कोप का उपयोग करके मकड़ी को निकालने में सफल रहे.

ये भी पढ़ें:


 

Advertisement
Advertisement